December 5, 2025
Entertainment

पेड हाइप और नेगेटिव कैंपेन एक तरह की वसूली, इंडस्ट्री को दीमक की तरह खा जाएगा : यामी गौतम

Paid hype and negative campaigns are a form of extortion, will eat away the industry like termites: Yami Gautam

एक्ट्रेस यामी गौतम की गिनती उन सितारों में होती है, जो मुद्दों को लेकर मुखर रहते हैं। इसी कड़ी में वह फिल्म इंडस्ट्री के अंदर चल रहे पेड प्रमोशन और नेगेटिव कैंपेन के गंदे खेल पर अपनी राय रखती नजर आईं।

यामी गौतम ने गंभीर विषय पर अपनी राय रखने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का सहारा लिया और पोस्ट किया। उन्होंने इसे जबरदस्ती वसूली करार देते हुए पूरे बॉलीवुड से एकजुट होकर इस प्रथा को खत्म करने की अपील की।

यामी ने बताया कि फिल्म की मार्केटिंग के नाम पर कुछ लोग पैसा लेकर हाइप बनाते हैं और अगर पैसा न दिया जाए तो रिलीज से पहले ही नेगेटिव बातें लिखते रहते हैं। उन्होंने लिखा, “मैं काफी समय से कुछ कहना चाहती और मुझे लगता है आज अपनी राय रखने का सही दिन है। फिल्म की मार्केटिंग के नाम पर पैसा देने का ट्रेंड चल चुका है, ताकि फिल्म के लिए अच्छी हाइप बनाई जा सके, वरना ‘वे’ लगातार नेगेटिव बातें लिखते रहते हैं, जब तक आप उन्हें पैसे नहीं दे देते। यह एक तरह की जबरदस्ती वसूली जैसा लगता है। यह आसान ट्रेंड बन चुका है। किसी फिल्म को हाइप करना हो या किसी दूसरे एक्टर या फिल्म के खिलाफ नेगेटिविटी फैलानी हो। यह एक ऐसी मुसीबत है, जो हमारी इंडस्ट्री के भविष्य पर बड़े पैमाने पर असर डालेगी।”

उन्होंने आगे बताया, “दुर्भाग्य से अगर किसी को लगता है कि इससे कोई नुकसान नहीं होता तो वह पूरी तरह गलत है। यह ट्रेंड का राक्षस आखिरकार सबको काटेगा।”

एक्ट्रेस ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पिछले 5 सालों में सक्सेस की असलियत सामने आई तो कई बड़े नामों की पोल खुल जाएगी। उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मिसाल दी, जहां कोई भी इस तरह की हिम्मत नहीं कर पाता क्योंकि पूरी इंडस्ट्री एकजुट होकर खड़ी रहती है।

उन्होंने फिल्म प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर्स और एक्टर्स से गुजारिश की कि इस कल्चर के दीमक को अभी रोका जाए, वरना भारतीय सिनेमा का माहौल पूरी तरह खराब हो जाएगा। उन्होंने खुद को एक ईमानदार आदमी की पत्नी और इंडस्ट्री की चिंतित सदस्य बताया।

उन्होंने लिखा, “यह एक ईमानदार इंसान की पत्नी के तौर पर कह रही हूं, जिसने अपनी टीम के साथ मिलकर कड़ी मेहनत, विजन और हिम्मत से आने वाली फिल्म (धुरंधर) को कुछ ऐसा बनाया है, जिस पर मुझे पूरा यकीन है कि पूरे भारत को गर्व होगा। मैं बाकी प्रोफेशनल्स की तरह भारतीय सिनेमा को अपने सबसे बेहतरीन पोटेंशियल के साथ फलते-फूलते देखना चाहती हूं, न कि इसके उलट।”

यामी का समर्थन एक्टर ऋतिक रोशन ने किया। उन्होंने उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “सबसे बड़ी और अनमोल चीज जो इन सबमें खो जाती है, वह है पत्रकारों की सच्ची आवाज। उन्हें यह मौका ही नहीं मिलता कि वे दिल से बताएं कि फिल्म देखकर उन्हें क्या अच्छा लगा, क्या बुरा लगा, किस बात की तारीफ करनी चाहिए और किस चीज की आलोचना। सच्ची राय ही तो असली फीडबैक होती है, जो हमें बेहतर बनने में मदद करती है। लेकिन जब पैसे के दबाव में उनकी कलम बंध जाती है, तो अनजाने में उनकी बोलने की आजादी छीन ली जाती है और हमारे सुधरने-बढ़ने का रास्ता भी बंद हो जाता है। जब सच बोलने की आजादी न हो, तो न पत्रकार को अपने काम से संतुष्टि मिल सकती है और न हमें आगे बढ़ने का मौका।”

Leave feedback about this

  • Service