December 20, 2025
National

सपा सांसद आरके चौधरी और टीएमसी विधायक मदन मित्रा पर अजय आलोक ने किया तीखा पलटवार

Ajay Alok sharply retorted to SP MP RK Chaudhary and TMC MLA Madan Mitra.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने सपा सांसद आरके चौधरी और टीएमसी विधायक मदन मित्रा के बयान पर तीखा पलटवार किया है और कहा कि इन लोगों को जवाब खुद हिंदू समाज के लोग देने वाले हैं।

सपा सांसद आरके चौधरी के बयान पर अजय आलोक ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि अगर होलिका दहन, शवदाह और दीपावली से इनको प्रदूषण दिखता है, तो असल में इनका दिमाग प्रदूषित हो गया है। ये लोग बोल-बोलकर खुद ही साबित कर रहे हैं कि इन्हें हिंदुओं के त्योहारों से तकलीफ है। कुछ दिन बाद इन्हें हवन में भी प्रदूषण दिखाई देगा।

अजय आलोक ने कहा कि ऐसे लोगों को हिंदू धर्म के लोग ही जवाब देने वाले हैं। इनको राजनीतिक जवाब देना उचित नहीं है।

मदन मित्रा द्वारा भगवान राम को मुस्लिम बताए जाने पर अजय आलोक ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मदन मित्रा हिंदू धर्म के जयचंद हैं। उन्हें इस्लाम या ईसाई धर्म को अपनी सुविधा के अनुसार कबूल कर लेना चाहिए। जिस व्यक्ति को ये नहीं पता हो कि प्रभु श्रीराम जब थे, तब इस्लाम का ‘इ’ भी नहीं था और मुसलमान का ‘म’ भी नहीं था। इन्हें हिंदू धर्म के लोग ही जवाब देंगे, इन्होंने हिंदू धर्म को बदनाम करने का ठेका ले रखा है।

उन्होंने कहा कि इस देश में हिंदू देवी-देवताओं का अपमान होगा? अगर उनमें हिम्मत है तो जीसस या मोहम्मद साहब पर कुछ बोलकर दिखाएं। ‘सिर तन से जुदा’ करने में समय नहीं लगेगा। ये हिंदुओं की सहिष्णुता है कि वे बोल पाते हैं। ये हिंदू धर्म के जयचंद हैं। उनके लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।

सांसद संजय सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि इन सबका चरित्र ही ऐसा हो गया है। इन्हें श्रीराम का अपमान करने में आत्मिक शांति मिलती है। ये धर्म छोड़कर किसी और धर्म में क्यों नहीं चले जाते? विश्व के हिंदुओं को संजय सिंह का बहिष्कार करना चाहिए।

आरएसएस के दत्तात्रेय होसबले के बयान पर अजय आलोक ने कहा कि भारत के 99 प्रतिशत मुसलमान कन्वर्टेड हैं। इनके पूर्वज हिंदू थे। उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है। सूर्य नमस्कार करने से स्वास्थ्य ठीक रहता है।

Leave feedback about this

  • Service