मोहाली : आगामी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पुलिस ने आज जिले के रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों, होटलों, मयखानों व अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर चेकिंग कर अपराधियों व असामाजिक तत्वों के खिलाफ ऑपरेशन ईगल-2 चलाया.
ऑपरेशन के दौरान कुल 21 नाके बनाए गए, जिनमें 734 लोगों की जांच की गई।
पुलिस ने कहा कि 13 वाहनों को जब्त किया गया और 79 अपराधियों को ट्रैफिक चालान जारी किया गया। इसके अलावा जिले के चार रेलवे स्टेशनों और 32 होटलों व ढाबों की जांच की गई। कुछ घरों में असामाजिक तत्वों के होने की आशंका पर चेकिंग भी की गई।
डीएसपी सिटी-2 हरसिमरन बल ने कहा, ‘ध्यान दोपहिया और एसयूवी पर था। देर शाम तक चेकिंग चलती रही।
Leave feedback about this