December 20, 2025
National

नागपुर बुटीबोरी एमआईडीसी हादसा: मृत मजदूरों के परिवारों को राज्य सरकार और कंपनी देगी आर्थिक सहायता

Nagpur Butibori MIDC accident: State government and company will provide financial assistance to the families of the deceased workers

नागपुर के बुटीबोरी एमआईडीसी क्षेत्र में स्थित एक कंपनी में हुए भीषण हादसे में छह मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस हादसे को अत्यंत दुखद बताते हुए मृतक मजदूरों के प्रति दुख जताया। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जानकारी दी कि इस दुर्घटना में कुल नौ मजदूर घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि सभी घायल मजदूर जल्द से जल्द स्वस्थ हों।

मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पोस्ट के जरिए बताया कि वे लगातार नागपुर के जिला कलेक्टर के संपर्क में हैं और जिला प्रशासन संबंधित एजेंसियों के साथ समन्वय कर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। हादसे के बाद राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। देवेंद्र फडणवीस के अनुसार, महाराष्ट्र सरकार की ओर से प्रत्येक मृतक के आश्रितों को 5 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।

इसके अलावा संबंधित कंपनी ने भी बड़ा कदम उठाते हुए मृतकों के परिजनों को 30 लाख रुपए प्रति परिवार देने पर सहमति जताई है। कंपनी ने यह भी आश्वासन दिया है कि हादसे में घायल मजदूरों को इलाज की पूरी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही प्रत्येक घायल को 10 लाख रुपए की अतिरिक्त आर्थिक सहायता भी दी जाएगी ताकि उनके उपचार और पुनर्वास में कोई कमी न रह जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और इस दुख की घड़ी में उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

प्रशासन को हादसे की जांच के निर्देश दिए गए हैं ताकि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा सके और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

Leave feedback about this

  • Service