December 22, 2025
Entertainment

मलाड मस्ती इवेंट में पहुंचे शहबाज बदेशा और बसीर अली, जनता का प्यार पाकर हुए खुशी से गदगद

Shahbaz Badesha and Baseer Ali arrived at the Malad Masti event and were overwhelmed with love from the audience.

बिग बॉस 19 का हिस्सा रहे शहबाज बदेशा और बसीर अली को शो से निकलने के बाद पहली बार जनता के सामने परफॉर्म करते देखा गया। शहबाज बदेशा जनता का इतना सारा प्यार पाकर बहुत खुश हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत कर अपनी बिग बॉस 19 की जर्नी को शेयर किया और सलमान खान की भी तारीफ की।

शहबाज बदेशा ने पहली बार पब्लिक इंटरेक्शन पर बात करते हुए कहा कि बिग बॉस से बाहर निकलने के बाद पहली बार इतने सारे लोगों से मिला हूं और इतना सारा प्यार पाकर बहुत अच्छा लग रहा है। अपनी बहन शहनाज गिल को लेकर उन्होंने कहा कि शहनाज ने उनकी बिग बॉस जर्नी को आसान बनाया है और हर मौके पर सपोर्ट किया है, वो मेरी जान है और मैं उसे बहुत प्यार करता हूं।

उन्होंने आगे कहा कि बिग बॉस के जरिए ही खुद को दुनिया के सामने दिखाने का मौका मिलता है, और बिग बॉस के जरिए ही दुनिया एक इंसान के तौर पर हमें जान पाती है। इस शो की वजह से ही मुझे जनता का इतना सारा प्यार मिल रहा है। बिग बॉस की जर्नी और सलमान खान पर बात करते हुए शहबाज ने कहा कि इस शो की वजह से मेरे अंदर धैर्य आया है, जो पहले नहीं था, और सलमान खान से मैंने बहुत सारी चीजें सीखी हैं; मैं किसी एक चीज की बात नहीं कर सकता हूं।

भारतीय गायक और संगीतकार की जोड़ी शारिब साबरी और तोशी साबरी को भी विधायक असलम शेख द्वारा आयोजित मलाड मस्ती इवेंट में देखा गया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे मलाड के पास के ही रहने वाले हैं और वे पहले भी इस आयोजन का हिस्सा रहे हैं, लेकिन 5 साल बाद उन्हें इस इवेंट में शामिल होने का मौका मिला है।

दोनों भाइयों की जोड़ी ने आगे कहा कि उन्होंने इतनी सारी जनता के सामने “रूहानियत” को परफॉर्म किया और जनता ने उन्हें बहुत सारा प्यार दिया है। अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हुए तोशी साबरी ने कहा कि हम ऐसे कामों को हाथ में लेते हैं, जिन्हें करने में मजा आए। आने वाले समय में कुछ फिल्मों में हमारे गाने सुनने को मिलने वाले हैं।

विधायक असलम शेख द्वारा आयोजित मलाड मस्ती इवेंट में बसीर अली को देखा गया है, जहां उन्होंने स्टेज पर धुरंधर के गानों पर डांस किया। जनता भी बसीर अली पर खुलकर प्यार लुटा रही है। बता दें कि बसीर अली और शहबाज बदेशा दोनों ही बिग बॉस 19 का हिस्सा रहे थे, लेकिन दोनों ही टॉप फाइव फाइनलिस्ट में शामिल नहीं हो पाए थे। शहबाज बदेशा ने अपनी कॉमेडी भरी बातों से फैंस को खूब एंटरटेन किया था, जबकि बसीर और फरहाना भट्ट की लड़ाई सबसे ज्यादा पसंद की गई थी।

Leave feedback about this

  • Service