December 25, 2025
National

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर नागपुर में ‘अटल दौड़’ का आयोजन, नितिन गडकरी ने दिखाई हरी झंडी

Nitin Gadkari flagged off ‘Atal Run’ in Nagpur on Atal Bihari Vajpayee’s birth anniversary

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती और जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर महाराष्ट्र के नागपुर में ‘अटल दौड़-2025’ का आयोजन किया गया। ‘सांसद खेल महोत्सव’ के तहत आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी हिस्सा लिया।

नितिन गडकरी ने अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर आयोजित ‘अटल दौड़-2025’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति को जगाने के लिए ‘अटल’ नाम से इस दौड़ का आयोजन किया गया। विशेष रूप से बड़ी संख्या में जिन भाई-बहनों ने इसमें प्रतिभागिता की है, उन्हें मैं शुभकामनाएं देता हूं।

नितिन गडकरी ने कहा, “अटल बिहारी वाजपेयी हम सभी के प्रेरणास्रोत हैं। उनके जन्मशताब्दी के इस साल में निश्चित तौर पर भारत के भविष्य को लेकर उनकी जो संकल्पना थी, उसे पूरा करना ही उनके लिए सही श्रद्धांजलि है।”

उन्होंने कहा कि अटलजी विशाल हृदय वाले असामान्य नेता थे। विशेष रूप से उन्होंने अपना जीवन इस देश के लिए समर्पित किया। उनका कार्य, कर्तव्य और वक्तव्य ऐसा था कि आज भी देश-दुनिया में उन्हें याद किया जाता है। उनकी स्मृतियां राष्ट्र निर्माण के लिए हम सभी को प्रेरणा देती रहेंगी।

इस अवसर पर नितिन गडकरी ने देश और प्रदेशवासियों को क्रिसमस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “क्रिसमस भी हमारे लिए बहुत ही आनंद और अभिमान का विषय है। मैं सभी भाई-बहनों को क्रिसमस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और शुभेच्छा देता हूं।”

भाजपा विधायक प्रवीण दटके ने बताया कि ‘सांसद खेल महोत्सव’ के तहत अटल विश्वास रन का आयोजन किया गया, जिसमें चार कैटेगरी में एथलीट ने हिस्सा लिया। महिला और पुरुष की अलग-अलग दौड़ का आयोजन किया गया। इसके अलावा, अंडर-16 की दौड़ भी कराई गई।

उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर सालभर कार्यक्रम होंगे। इसी के तहत एक छोटी शुरुआत की गई है

Leave feedback about this

  • Service