December 26, 2025
National

सीएम भूपेंद्र पटेल ने किया 16वें कांकरिया कार्निवल का उद्घाटन, अहमदाबाद को मिली करोड़ों की विकास परियोजनाएं

CM Bhupendra Patel inaugurated the 16th Kankaria Carnival, Ahmedabad received development projects worth crores.

देश-विदेश में अपनी खास पहचान बना चुका कांकरिया कार्निवल-2025 गुरुवार को भव्य और रंगारंग अंदाज में शुरू हुआ। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कांकरिया लेकफ्रंट पर आयोजित कार्यक्रम में कार्निवल का औपचारिक उद्घाटन किया। इस अवसर पर अहमदाबाद शहर और आसपास के इलाकों के लिए 526 करोड़ रुपए से अधिक के 109 सार्वजनिक विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया गया।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और नेतृत्व की वजह से कांकरिया झील और कांकरिया कार्निवल आज अनोखे और बेमिसाल बन गए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी के मार्गदर्शन में शहरों की भलाई और नागरिक सुविधाओं को लेकर नए-नए मील के पत्थर स्थापित किए गए हैं। कांकरिया कार्निवल जैसे आयोजनों ने शहरों में मनोरंजन की परिभाषा ही बदल दी है।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की थी। सुशासन के जरिए समाज के अंतिम व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में अहमदाबाद को कांकरिया लेकफ्रंट, साबरमती रिवरफ्रंट, अटल ब्रिज, शॉपिंग फेस्टिवल, फ्लावर शो, काइट फेस्टिवल जैसे कई बड़े और आकर्षक प्रोजेक्ट मिले हैं। प्रधानमंत्री की इच्छा है कि शहरों में नागरिकों को बेहतर मनोरंजन और सुविधाएं मिलें, जिससे लोगों का हैप्पीनेस इंडेक्स बढ़े। उन्होंने गर्व के साथ कहा कि गुजरात ने नागरिकों की भलाई के क्षेत्र में कई रिकॉर्ड बनाए हैं।

मुख्यमंत्री ने याद दिलाया कि पहले कांकरिया की पहचान सिर्फ एक झील तक सीमित थी, लेकिन नरेंद्र मोदी के विज़न ने इसे पूरी तरह बदल दिया। कांकरिया कार्निवल की शुरुआत के बाद आज यह आयोजन ‘विरासत भी, विकास भी’ के मंत्र का सजीव उदाहरण बन चुका है।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में 42 लाख से अधिक पर्यटक कांकरिया लेकफ्रंट घूमने आए थे। साथ ही उन्होंने साफ-सफाई बनाए रखने के लिए नागरिकों से सहयोग की अपील भी की।

इस मौके पर अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (एएमसी) और अहमदाबाद अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (ओयूडीए) के तहत 526.78 करोड़ रुपए के कुल 109 विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया।

इनमें एएमसी के 196.73 करोड़ रुपए के 88 कार्यों का उद्घाटन और 150.46 करोड़ रुपए के 12 कार्यों का शिलान्यास शामिल है। वहीं, एयूडीए के तहत गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में 5.25 करोड़ रुपए के 3 कार्यों का उद्घाटन और 174.34 करोड़ रुपए के 6 कार्यों का शिलान्यास किया गया। इस तरह दोनों एजेंसियों के माध्यम से अहमदाबाद और आसपास के क्षेत्रों को बड़ी विकास सौगात मिली।

अहमदाबाद की मेयर प्रतिभाबेन जैन ने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांकरिया को शहरवासियों की खुशी और आनंद का केंद्र बनाने के लिए कार्निवल की शुरुआत की थी। आज मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के हाथों 16वें कांकरिया कार्निवल का शुभारंभ हुआ है, जो शहर के लिए गर्व की बात है। उन्होंने इसे नागरिकों के लिए विकास और सामुदायिक सुविधाओं की बड़ी सौगात बताया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने टीबी-फ्री इंडिया अभियान के तहत पोषण किट भी वितरित कीं। मेयर ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ सभी देशवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं भी दीं।

कांकरिया कार्निवल की शुरुआत में निकाली गई कार्निवल परेड लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। ‘लोकल से ग्लोबल’ थीम पर आधारित इस परेड ने शहरवासियों का दिल जीत लिया। इसके बाद आयोजित ड्रोन शो और लाइट एंड साउंड शो ने कांकरिया के आसमान को रोशनी से भर दिया। ड्रोन से बने आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी अभियान, ओलंपिक्स, क्लीन सिटी और अटल जी से जुड़े दृश्य लोगों के लिए खास आकर्षण रहे। देशभक्ति गीतों के बीच हुए कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक कीर्तिदान गढ़वी की प्रस्तुति ने समां बांध दिया।

Leave feedback about this

  • Service