December 29, 2025
National

सांसद नरेश बंसल का महबूबा मुफ्ती पर पलटवार, भारत विश्व के सबसे सुरक्षित स्थानों में से एक

MP Naresh Bansal hits back at Mehbooba Mufti, says India is one of the safest places in the world

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के ‘लिंचिस्तान’ वाले बयान पर भाजपा सांसद नरेश बंसल ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि भारत विश्व के सबसे सुरक्षित स्थानों में से एक है।

नई दिल्ली में आईएएनएस से बातचीत में भाजपा सांसद ने कहा कि कश्मीर में सांप्रदायिक सद्भाव का दौर आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद शुरू हुआ। पुराने समय को याद करें, जब सेना का अपमान होता था, पत्थरबाजी होती थी और आतंकवाद फैला हुआ था। आज स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में है और ऐसी घटनाएं बहुत कम होती हैं। यहां कोई लिंचिंग नहीं है।

पाकिस्तान की ओर से यह कहना कि भारत ने नूर खान एयरबेस पर हमला किया, इस पर भाजपा सांसद ने कहा कि राहुल गांधी को कुछ सीखना चाहिए। उन्हें मानने में दिक्कत आती है कि सरकार और सेना ने जो कहा है, वह सही है। अब सभी विपक्षी नेताओं को माफी मांगनी चाहिए। वहां के नेता अगर ऐसे बोल रहे हैं तो देश और सेना से माफी मांगनी चाहिए।

संघ प्रमुख मोहन भागवत के हिंदू राष्ट्र वाले बयान पर भाजपा सांसद ने कहा कि उन्होंने जो कहा है, वह बिल्कुल सही कहा है। भारत एक सनातन राष्ट्र है, एक हिंदू राष्ट्र है। संविधान बनने से पहले भी परंपरा और सांस्कृतिक विरासत के हिसाब से यह एक हिंदू राष्ट्र रहा है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर सांसद नरेश बंसल ने कहा कि यह बहुत निंदनीय है। विपक्षी नेताओं के मुंह पर चुप्पी क्यों छाई हुई है? किसी का बयान नहीं आया है।

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर द्वारा संघ की तुलना अलकायदा से करने पर भाजपा सांसद ने कहा कि संघ पूरी तरह से देशभक्त युवकों का संगठन है। कोई ऐसी घटना नहीं बता सकता, जहां हिंसा की बात आई हो। संघ के बारे में बोलने से पहले उन्हें समझ लेना चाहिए। ममता बनर्जी के दुर्गा मंडप बनाने पर भाजपा सांसद ने कहा कि दोनों तरफ से तुष्टिकरण की राजनीति हो रही है। हम तुष्टिकरण में नहीं फंसते, संतुष्टिकरण की बात करते हैं। हुमायूं कबीर तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं।

देहरादून में छात्र की हत्या मामले में भाजपा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि बहुत ही दुखद घटना है। उत्तराखंड का देहरादून शिक्षा का बड़ा केंद्र है। देश-विदेश से छात्र आते हैं। ऐसी घटना होती है तो हम शर्मसार होते हैं। सरकार संवेदनशील है। आपराधिक घटनाओं के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई कर रही है। सभी आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी।

Leave feedback about this

  • Service