December 30, 2025
National

एनसीआर में प्रदूषण और कोहरे का डबल अटैक: विजिबिलिटी शून्य, जनजीवन अस्त-व्यस्त

Pollution and fog hit NCR with a double whammy: Visibility is zero, life disrupted

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में सर्दी के साथ-साथ प्रदूषण और घने कोहरे से हालात बेहद गंभीर हैं। लगातार दो दिनों तक अत्यधिक कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) कई इलाकों में 450 के पार पहुंच गया है।

हालात इतने खराब रहे कि बीती रात कई इलाकों में विजिबिलिटी शून्य दर्ज की गई, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। दिल्ली के विभिन्न वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्रों के आंकड़ों के अनुसार, आनंद विहार में एक्यूआई 451, अशोक विहार में 433, रोहिणी में 446, वजीरपुर में 449 और चांदनी चौक में 432 दर्ज किया गया।

वहीं, डीटीयू दिल्ली में एक्यूआई 411, सिरीफोर्ट में 410, शादिपुर में 401, पंजाबी बाग में 426, सोनिया विहार में 421, बवाना में एक्यूआई 368, अलीपुर में 379 और विवेक विहार में 380 दर्ज किया गया। ये सभी आंकड़े ‘अत्यंत खराब’ श्रेणी में आते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक माने जाते हैं।

नोएडा और गाजियाबाद में भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। नोएडा के सेक्टर-1 में एक्यूआई 433, सेक्टर-125 और सेक्टर-116 में 388 दर्ज किया गया। वहीं, सेक्टर-62 में 372 दर्ज किया गया। गाजियाबाद की अगर हम बात करें तो, वसुंधरा में एक्यूआई 459 तक पहुंच गया, जबकि संजय नगर में 393, इंदिरापुरम में 382 और लोनी में 360 रिकॉर्ड किया गया। इससे साफ है कि पूरा एनसीआर प्रदूषण की चपेट में है।

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, 30 दिसंबर को सुबह के समय ‘अत्यंत घना कोहरा’ और दोपहर तक ‘घना कोहरा’ छाए रहने का पूर्वानुमान है। इस दिन अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि आर्द्रता 100 प्रतिशत तक पहुंच गई। 31 दिसंबर को भी सुबह घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। हालांकि, 1 जनवरी को हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है, जिससे प्रदूषण और कोहरे से कुछ राहत मिल सकती है।

घने कोहरे के चलते वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हाईवे पर रफ्तार बेहद धीमी रही है। कई जगह जाम की स्थिति है और दुर्घटना का खतरा भी बढ़ गया।

Leave feedback about this

  • Service