January 13, 2026
Entertainment

नुपूर सेनन ने स्टेबिन बेन संग रचाई शादी, फोटो शेयर कर लिखा-तू मेरे कल दा सुकून

Nupur Sanon married Stebin Ben, shared a photo and wrote – You are the peace of my tomorrow

अभिनेत्री कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन ने शनिवार को बॉयफ्रेंड स्टेबिन से उदयपुर में चंद करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी कर ली है। सोमवार को नुपूर ने कुछ तस्वीरें शेयर कीं।

उन्होंने शादी की खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। इन तस्वीरों में दोनों के खास दिन की झलक साफ दिखाई दे रही है, जिसमें नुपूर और स्टेबिन एक दूसरे में खोए नजर आ रहे हैं। लाल रंग के जोड़े में गायिका बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। पोस्ट कर नुपूर ने लिखा, “तू मेरे कल दा सुकून। ते अज्ज दा शुक्र। 11.01.2026।”

नुपूर और स्टेबिन ने क्रिश्चियन और हिंदू दोनों रीति-रिवाजों से विवाह किया था। जहां क्रिश्चियन वेडिंग में उन्होंने व्हाइट रंग का खूबसूरत गाउन पहना हुआ था, तो वहीं वे हिंदू वेडिंग में उन्होंने लाल रंग का जोड़ा पहना।

नूपुर सेनन और स्टेबिन की शादी की रस्में उदयपुर के लेकसिटी के रैफल्स होटल में जारी हैं। 7 जनवरी को कृति परिवार के साथ उदयपुर पहुंची थीं, जिसके बाद 8 जनवरी को नूपुर और स्टेबिन की संगीत सेरेमनी हुई। संगीत सेरेमनी में नूपुर ने सजना जी वारी वारी सॉन्ग पर परफॉर्मेंस दी। इसके अलावा, कृति ने भी कई गानों पर थिरकते हुए बहन के लिए परफॉर्म किया।

नुपूर के करियर की बात करें तो वह साल 2019 में बी प्राक के म्यूजिक वीडियो ‘फिलहाल’ में पहली बार नजर आई थीं। इसमें उनके अपोजिट अक्षय कुमार नजर आए थे। उसके बाद 2021 में दोनों का साथ में ‘फिलहाल 2: मोहब्बत’ एलबम आया था। बॉलीवुड के आने से पहले अभिनेत्री ने तेलुगु फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ से अभिनय में कदम रखा था। इसके बाद वे हॉटस्टार पर उनका शो ‘पॉप कौन?’ में नजर आई थीं।

साल 2026 में नुपूर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म ‘नूरानी चेहरा’ से अपना डेब्यू करने वाली हैं। स्टेबिन म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। म्यूजिक फील्ड में वो साल 2018 से एक्टिव हैं। उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी गाने गाए हैं।

Leave feedback about this

  • Service