फिल्म इंडस्ट्री में जहां सपने बड़े होते हैं, वहीं इन सपनों का फायदा उठाने वाले लोग भी ताक में बैठे हैं। खासकर जब किसी नई फिल्म को निवेश की तलाश होती है, तब ठग झूठे दावे और फर्जी पहचान के सहारे फिल्मकारों को अपने जाल में फंसा लेते हैं। अभिनेता दीपक तिजोरी का ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिन्होंने फिल्म फंडिंग के नाम पर ठगी का आरोप लगाया है।
दीपक तिजोरी पिछले कई दशकों से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम रहे हैं। इन दिनों वह अपनी आगामी हिंदी फिल्म ‘टॉम डिक एंड मैरी’ की तैयारी में जुटे थे। फिल्म की स्क्रिप्ट दिसंबर 2024 में पूरी हो चुकी थी और इसके निर्माण के लिए करीब 25 करोड़ रुपए के निवेश की जरूरत थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने खुद को बड़े मीडिया और म्यूजिक ग्रुप से जुड़ा बताकर उनसे संपर्क किया और यहीं से इस कथित धोखाधड़ी की कहानी शुरू हुई।
पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, फरवरी 2025 के पहले सप्ताह में कविता शिबाग कपूर नाम की एक महिला दीपक तिजोरी के गोरेगांव पश्चिम स्थित गार्डन एस्टेट वाले घर पहुंची। उसने खुद को टी-सीरीज से जुड़ा हुआ बताया और दावा किया कि उसके मीडिया इंडस्ट्री में मजबूत संपर्क हैं। बातचीत के दौरान उसने यह भरोसा दिलाया कि वह फिल्म के लिए मीडिया नेटवर्क से लेटर ऑफ इंटरेस्ट (एलओआई) दिलवा सकती है, जिससे बड़े निवेशकों से फंड जुटाना आसान हो जाएगा।
कुछ दिनों बाद कविता कपूर ने दीपक तिजोरी की मुलाकात अपनी सहयोगी फौजिया आरसी से कराई। दोनों महिलाओं ने मिलकर कहा कि एलओआई की प्रक्रिया लगभग तय है और सिर्फ कुछ औपचारिकताएं बाकी हैं। आरोप है कि इसी दौरान दोनों ने एक सप्ताह के भीतर एलओआई दिलाने का आश्वासन देते हुए पहले चरण में 2.50 लाख रुपये की मांग की।
21 फरवरी 2025 को दोनों पक्षों के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। 22 फरवरी को दीपक तिजोरी ने फौजिया आरसी के बैंक खाते में 2.50 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। शुरुआत में सब कुछ सामान्य लगा, लेकिन समय बीतने के बावजूद न तो जी नेटवर्क से कोई लेटर ऑफ इंटरेस्ट मिला और न ही पैसे लौटाए गए।
शिकायत में बताया गया है कि तिजोरी की एक जोशी नाम के व्यक्ति से फोन पर बात करवाई गई, जिसे मीडिया नेटवर्क का प्रतिनिधि बताया गया था। लेकिन जब दीपक तिजोरी ने खुद वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क कर इस पूरे मामले की सच्चाई जानने की कोशिश की, तो पता चला कि वहां इस नाम का कोई व्यक्ति काम ही नहीं करता।
धोखाधड़ी का शिकार होने पर दीपक तिजोरी ने मुंबई के बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने 13 जनवरी 2026 को कविता शिबाग कपूर, फौजिया आरसी और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।


Leave feedback about this