January 17, 2026
Entertainment

मेरा कर्तव्य है कि मैं भी हिंदी सिनेमा के लिए कुछ करूं : रवि किशन

It is my duty to do something for Hindi cinema: Ravi Kishan

अभिनेता और सांसद रवि किशन जल्द ही अपकमिंग फिल्म ‘भाबीजी घर पर हैं’ में नजर आने वाले हैं। हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने आईएएनएस से बातचीत की। इस दौरान अभिनेता ने बताया कि एक सांसद होने के नाते उन्होंने कलाकारों के लिए प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया है, जिसमें कैरेक्टर आर्टिस्ट के लिए पेंशन की तरह स्कीम आए। इसके तहत उन्हें मकान या जमीन मुहैया कराई जाएगी।

उन्होंने कहा, “कई टेलीविजन, फिल्म कलाकार और साइड आर्टिस्ट होते हैं, जो सिर्फ एक-दो डायलॉग बोलकर काम पूरा करते हैं, अक्सर अनिश्चितता की जिंदगी जीते हैं। काम मिलने पर भी उन्हें नियमित रोजगार नहीं मिलता। कई बार उनके पास इलाज के पैसे तक नहीं होते और वे आर्थिक तंगी से जूझते हैं। इसी समस्या को दूर करने के लिए उन्होंने ये बिल पेश किया है।”

अभिनेता ने उदाहरण देते हुए कहा कि स्मृति ईरानी एक बेहतरीन मिसाल हैं। उन्होंने टेलीविजन से राजनीति में कदम रखा और भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाया और इसी तरह कई टीवी कलाकार सिनेमा में आए, नेशनल अवॉर्ड जीते, और कुछ सांसद व विधायक भी बने। अभिनेता ने कहा, “प्राइवेट मेंबर बिल को सदन में पेश कर दिया है। अब इस पर चर्चा होगी। सिनेमा ने मुझे बहुत कुछ दिया है। मेरा कर्तव्य है कि मैं भी हिंदी सिनेमा के लिए कुछ करूं।”

अभिनेता ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी से इस मुद्दे पर बात हुई। वह भी कलाकारों का बहुत सम्मान करते हैं और उन्होंने ही ऐसे कलाकारों के लिए बिल लाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा, “इस बिल में टीवी कलाकार के लिए भी मैं नेशनल अवॉर्ड एड करवाउंगा ताकि टीवी सीरियल के लिए नेशनल अवॉर्ड कैटेगरी जोड़ी जाए।”

फिल्म ‘भाबीजी घर पर हैं’ की ऑरिजिनल कास्ट अपने आइकॉनिक रोल में नजर आएगी। इसी के साथ रवि किशन और मुकेश तिवारी भी फिल्म के अहम हिस्सा हैं। यह फिल्म 6 फरवरी को रिलीज होने वाली है।

Leave feedback about this

  • Service