January 27, 2026
National

‘पीएम मोदी का धन्यवाद,’ पद्म भूषण की घोषणा पर बोले भगत सिंह कोश्यारी

‘Thank you PM Modi,’ says Bhagat Singh Koshyari on Padma Bhushan announcement

पद्म सम्मान की घोषणा पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तहे दिल से धन्यवाद किया है।

लखनऊ में भगत सिंह कोश्यारी ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि अगर कोई सम्मानित करे तो उसका आदर करना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे पद्म भूषण दिया है, तो यह अच्छी बात है। इसे एक बड़ा सम्मान माना जाता है, इसलिए मैं उन्हें दिल से धन्यवाद और आभार व्यक्त करता हूं।

उन्होंने अपनी जर्नी का जिक्र करते हुए कहा कि हम तो पहाड़ी आदमी हैं। बचपन से ही मैं ऊपर चढ़ता और नीचे उतरता रहा हूं। चाहे स्कूल जाना हो या कॉलेज, या जंगल से घास काटना हो, उतार-चढ़ाव हमेशा हमारी जिंदगी का एक स्वाभाविक हिस्सा रहे हैं, इसलिए मैंने उतार-चढ़ाव को कभी भी कुछ असामान्य नहीं माना, बस आगे बढ़ते रहो।

महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को पद्म भूषण दिए जाने पर शिवसेना (यूबीटी) द्वारा विरोध किए जाने पर जब उनसे जवाब मांगा गया तो उन्होंने सवाल को टालते हुए कहा कि इसका मैं कैसे जवाब दे सकता हूं? अगर उन्हें मेरे पुरस्कार से कष्ट है तो इसका बेहतर जवाब वे ही दे सकते हैं।

इससे पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भगत सिंह कोश्यारी को पद्म भूषण दिए जाने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह उत्तराखंडवासियों के लिए अत्यंत गौरव और हर्ष का विषय है। निश्चित रूप से उनका संपूर्ण सार्वजनिक जीवन सादगी, सिद्धांतों, राष्ट्रसेवा और समाजहित को समर्पित रहा है। उन्होंने अपने दीर्घ राजनीतिक जीवन में सदैव जनकल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी तथा उत्तराखंड सहित देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनका जीवन संघर्ष, अनुशासन और मूल्यों की राजनीति का प्रेरणादायी उदाहरण है।

Leave feedback about this

  • Service