January 30, 2026
General News National

‘परीक्षा पे चर्चा’ में छत्तीसगढ़ की छात्रा सृष्टि का चयन, बताया- यह मेरे लिए गौरव का क्षण

Chhattisgarh student Srishti selected for ‘Pariksha Pe Charcha’, said- this is a proud moment for me

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम देशभर में एक प्रेरक मंच के रूप में स्थापित हो चुका है। इसमें छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच परीक्षा को लेकर बढ़ते तनाव को कम करने, सकारात्मक सोच विकसित करने और विद्यार्थियों में आत्मविश्वास को सशक्त किया जाता है।

इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य से केवल एक छात्रा का चयन हुआ, जो महासमुंद जिले के स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल, नयापारा की सृष्टि साहू हैं। 37 चयनित छात्र-छात्राओं में से 12 विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री से सीधे सवाल पूछने का अवसर मिला, जिनमें महासमुंद की सृष्टि साहू भी शामिल रहीं।

सृष्टि साहू ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि वह 12वीं कक्षा में गणित विषय की छात्रा हैं और स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल में अध्ययनरत हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में शामिल होना उनके लिए गर्व का विषय है। इस सफलता में उनके माता-पिता, शिक्षकों और विशेष रूप से स्कूल की प्रिंसिपल का अहम योगदान रहा है। कार्यक्रम के दौरान उन्हें देश के विभिन्न राज्यों से आए विद्यार्थियों से मिलने और उनके संस्कार व संस्कृति को जानने का अवसर मिला, जो उनके लिए एक यादगार अनुभव रहा।

सृष्टि ने बताया कि ‘परीक्षा पे चर्चा’ के माध्यम से प्रधानमंत्री छात्रों को यह सिखाते हैं कि परीक्षा को तनाव के बजाय आत्मविश्वास के साथ कैसे संभालें। छत्तीसगढ़ से अकेली छात्रा के रूप में चयनित होना न केवल उनके लिए, बल्कि पूरे परिवार और स्कूल के लिए गौरव का क्षण रहा। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यक्रम के दौरान सभी छात्र बेहद मित्रतापूर्ण व्यवहार कर रहे थे, जिससे माहौल और भी सकारात्मक बन गया।

वहीं, स्कूल की प्राचार्य एमी रुफस ने इस उपलब्धि को गर्वपूर्ण क्षण बताते हुए कहा कि यह पूरे विद्यालय के लिए सम्मान की बात है। उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया के तहत एक वीडियो बनाकर भेजने के लिए कहा गया था, जिसके लिए सृष्टि से सवाल तैयार करवाया गया और उसकी अच्छी तरह प्रैक्टिस कराई गई। पूरी टीम ने मिलकर उस वीडियो को बेहतर रूप देने का प्रयास किया। स्क्रीनिंग 16 और 17 तारीख को हुई। हमने बच्‍चे को समझाया कि यह मानकर चलो कि आपके सामने डायरेक्‍टर नहीं बल्कि पीएम मोदी खड़े हैं। आपके सवाल पूछने से शायद इसका जवाब मिल जाए। अगर एक सवाल पूछते हैं तो उसका एक विकल्‍प आपके पास भी होना चाहिए। दो बार स्क्रीनिंग पर सृष्टि का चयन हुआ और उसे प्रधानमंत्री के सामने खड़े होकर सवाल पूछने का अवसर मिला।

प्राचार्य ने कहा कि यह सफलता छात्रों को आगे बढ़ने और आत्मविश्वास के साथ अपने विचार रखने के लिए प्रेरित करेगी।

Leave feedback about this

  • Service