November 23, 2024
National

हल्द्वानी में बारिश का कहर: नदी नाले उफान पर, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

हल्द्वानी,  हल्द्वानी में मंगलवार शाम शुरू हुई मूसलाधार बारिश आज सुबह भी जारी रही। लगातार बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

रकसिया नाले से लेकर कलसिया नाला तक अपना रौद्र रूप दिखा रहा है। हल्द्वानी के शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में धीरे-धीरे जलभराव की स्थिति बनने लगी है। प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है।

नहरों का पानी अब सड़कों पर आने लगा है। ऐसे में आसपास के लोगों में भय का माहौल बन गया है। कई जगह पर पानी घरों में घुस गया है। हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश के आवास की तरफ भी पानी आ गया है।

प्रशासन के अधिकारी लगातार क्षेत्र में बने हुए हैं और लोगों से बिना किसी जरूरी काम के घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की जा रही है। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर किया है।

Leave feedback about this

  • Service