November 29, 2024
Haryana National

हरियाणा का रिश्वतखोर IAS देहरादून ले जाया जाएगा:होटल से रिश्वत के 2 लाख बरामद करेगी ACB टीम, ट्रांसफर के बदले लिए पैसे

हरियाणा में रिश्वत लेते पकड़े गए IAS अफसर जयवीर आर्य का देहरादून कनेक्शन सामने आया है। अब एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) जयवीर आर्य को देहरादून ले जाकर वहां के होटल से रिश्वत के 2 लाख रुपए बरामद करेगी। ACB ने हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन (HWHC) के MD जयवीर आर्य को 3 लाख रुपए लेते पकड़ा था।

IAS ने महिला मैनेजर की ट्रांसफर के बदले 5 लाख रुपए लिए थे, जिनमें से 3 लाख की रिकवरी हो चुकी है। ACB ने आरोपी को पंचकूला कोर्ट में पेश करके 2 दिन का रिमांड मांगा था, लेकिन कोर्ट ने एक ही दिन का रिमांड दिया।

हालांकि IAS को दी गई रिश्वत की रकम देहरादून कैसे पहुंच गई?, इसके बारे में अभी खुलासा नहीं हो सका है। इस मामले में बिचौलिए निजी व्यक्ति मनीष को जेल भेज दिया है, जबकि अंबाला के जिला का मैनेजर राजेश बंसल अभी फरार है।

एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन (HWHC) के MD IAS जयवीर आर्य को बुधवार को पंचकूला से गिरफ्तार किया था। एमडी ने एक महिला मैनेजर से ट्रांसफर के लिए ये रिश्वत ली थी। इस मामले में बिचौलिए की भूमिका विभाग के एक जिला प्रबंधक (DM) ने निभाई थी।

एमडी के पास रिश्वत की रकम पहुंचाने पर उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। इस रिश्वत केस में IAS जयवीर सिंह के अलावा निजी व्यक्ति मनीष शर्मा, हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन पानीपत के संदीप घनघस और कॉनफेड के जनरल मैनेजर राजेश बंसल के खिलाफ ACB ने ट्रांसफर-पोस्टिंग में रिश्वत लिए जाने का केस दर्ज किया है। एसीबी ने तीनों के खिलाफ 7, 7A PC Act & 120B, 384 IPC धाराओं में केस पंचकूला में दर्ज किया गया है।

ACB ने IAS को फोन कराया- आपका सामान आ गया है
वेयर हाउसिंग में जिला प्रबंधक (DM) पद पर तैनात रिंकू हुड्डा से तैनाती के बदले IAS ने रिश्वत मांगी थी। इस पर उसके पति ने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो में दी। ACB ने एक आरोपी को हिरासत में लिया। इसके बाद में MD जयवीर को फोन कराया गया। इसके बाद जयवीर को कहा गया कि आपने जो डिमांड की थी, वह सामान आ गया है।

महिला अधिकारी के पति ने दी थी शिकायत
वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन में महिला अधिकारी डीएम पद पर तैनात है। दलाल के माध्यम से महिला अधिकारी को दूर के जिलों में ट्रांसफर करने का भय दिखाया गया, बाद में नजदीक के जिलों में तैनाती के लिए महिला अधिकारी से 5 लाख रुपए रिश्वत मांगी गई।

3 लाख रुपए में सौदा तय हुआ। महिला अधिकारी ने पूरा मामला अपने पति को बताया। महिला अधिकारी ने पति ने करनाल ACB के एसपी राजेश फोगाट से संपर्क किया। एसपी के आदेश पर इंस्पेक्टर सचिन कुमार की अगुवाई में टीम तैयार की गई। जैसे ही महिला के पति ने दलाल को 3 लाख रुपए दिए ACB की टीम ने उसे पकड़ लिया।

Leave feedback about this

  • Service