हरियाणा के अलग-अलग जिलों में सीएम, डिप्टी सीएम और मंत्रियों के घर पर आशा कर्मियों ने पड़ाव डाल दिया है। जिसको लेकर मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। वहीं, आशा वर्करों को घरों से पहले रोका जा रहा है।हरियाणा में वेतनमान और अन्य मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से आशा वर्कर प्रदर्शन कर रही है। इस कड़ी में धरना प्रदर्शन कर रही आशा वर्कर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के निवास पर पहुंची। यहां पर आशा वर्कर 24 घंटे का पड़ाव डाला है। आशा वर्कर के पड़ाव को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष के निवास के बाहर काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
आशा वर्करों ने सिरसा में डिप्टी सीएम के घर का घेराव करने की कोशिश की तो पुलिस के साथ झड़प हो गई। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए प्रदर्शनकारियों को घर से पहले ही रोक लिया।करनाल में सीएम के घर का घेराव करनाल में मुख्यमंत्री आवास पर आशा कर्मियों ने 24 घंटे का पड़ाव किया है। जिसको लेकर मौके पर भारी पुलिस बल मौजूदा है। मुख्य मांगो में न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपए, आशा कर्मियों को पक्का करना और रिटायरमेंट की आयु 65 वर्ष करना है, जिसको लेकर आशा कर्मियों लगातार प्रदर्शन जारी है।
Leave feedback about this