October 5, 2024
National

आरएसएस की शाखा लगाने पर पार्क में मिले धमकी भरे लेटर, जांच शुरू

गाजियाबाद, 26 अक्टूबर। गाजियाबाद के एक पार्क में आरएसएस की शाखा लगाने वाले लोगों को पार्क में पड़े हुए धमकी भरे लेटर मिले हैं। इसके बाद इसकी कंप्लेंट पुलिस से की गई और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वसुंधरा सेक्टर-5 में गीता धाम मंदिर के पीछे पार्क में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की वीर शिवाजी शाखा लगती है।

आरएसएस वर्कर वाईपी सिंह ने बताया, 22 अक्टूबर की सुबह शाम 5 बजे जब कुछ स्वयंसेवक पार्क में सफाई करने गए तो वहां डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के फोटो के साथ कुछ पत्र पड़े हुए मिले। इन पत्रों में लिखा था — अगर ये शाखा लगनी बंद नहीं की तो इस पार्क में बहुत बुरा हो जाएगा। तुम लोगों के साथ में भगवा झंडा यहां लग न जाए।

पत्र में भगवा झंडे को आतंकवादी कहकर संबोधित किया हुआ था। इस तरह के कुल छह पत्र पार्क में पड़े हुए थे।

थाना इंदिरापुरम पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पार्क के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

Leave feedback about this

  • Service