November 24, 2024
National

कमलनाथ और कैलाश विजयवर्गीय के फर्जी वीडियो पर केस दर्ज

इंदौर, 28 नवंबर । मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के फर्जी वीडियो सामने आए हैं, डीपफेक के इन मामलों पर प्रकरण दर्ज कर लिए गए हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें लाडली बहना योजना बंद करने की बात कही गई है। इस वीडियो को लेकर कांग्रेस नेता राकेश यादव ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है।

वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता और उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय का भी एक फर्जी वीडियो वायरल हुआ है। पुलिस अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार डीप फेक मामले में चार प्रकरण दर्ज किया जा चुके हैं, इन मामलों की पुलिस जांच कर रही है।

बता दें कि कनाड़िया थाने की पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फर्जी वीडियो जारी करने पर प्रकरण दर्ज किया है। इस वीडियो को भेजने वालों का डाटा जुटाया है, पर वीडियो कहां से बना, इसके सबूत नहीं मिल पाए हैं। इंदौर में तो एक प्रत्याशी का अश्लील वीडियो भी वायरल हुआ है।

Leave feedback about this

  • Service