October 19, 2024
National

मोहन यादव ने सरकार गठन का दावा पेश किया, शिवराज का इस्तीफा

भोपाल 12  दिसंबर । मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की ओर से मोहन यादव ने सोमवार को पार्टी विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद राजभवन पहुॅचकर मंगु भाई पटेल को पत्र सौंपकर सरकार बनने का दावा पेश किया। वहीं निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

भाजपा विधायक दल की बैठक पार्टी के प्रदेश कार्यालय में हुई और उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव को सर्वसम्मति से नेता चुना गया। उसके बाद यादव ने पार्टी नेताओं के साथ राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। इस दौरान शिवराजसिंह चौहान और तीनों पार्टी पर्यवेक्षक हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ, के. लक्ष्मण, पार्टी की राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा भी मौजूद थीं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, विधायक नरेन्द्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटेल और प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल भी उनके साथ राजभवन पहुँचे।

एक तरफ जहां मोहन यादव ने सरकार बनाने का दावा पेश किया, वहीं मुख्यमंत्री चौहान ने अपना इस्तीफा सौंपा।

Leave feedback about this

  • Service