November 24, 2024
National

पूर्व सांसद आनंद मोहन पहुंचे मुख्यमंत्री आवास, नीतीश से की मुलाकात, जदयू में शामिल होने के कयास

पटना, 27 दिसंबर । पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन बुधवार को पटना में मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मुलाकात की। उनके साथ उनकी पत्नी लवली आनंद भी थीं। दोनों नेताओं की लगातार मुलाकात के बाद आनंद मोहन के जदयू में शामिल होने के कयास लगाए जाने लगे हैं।

मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकलने के बाद आनंद मोहन ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए इस मुलाकात के राजनीतिक मायने निकालने से मना किया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक शिष्टाचार मुलाकात थी और इसका कोई राजनीतिक मतलब नहीं है और न ही कयास लगाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से उनकी पुरानी जान पहचान है। चुनाव लड़ने के संबंध में पूछे जाने पर भी कहा कि राजनीति में हैं तो चुनाव तो लड़ेंगे ही। माना जा रहा है कि आनंद मोहन लोकसभा चुनाव लडे़ंगे।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में नीतीश आनंद मोहन के गांव भी गए थे। नीतीश कुमार सरकार के बिहार के जेल मैनुअल में बदलाव के बाद आनंद मोहन जेल से बाहर आये हैं। उन्हें गोपालगंज के डीएम जी. कृष्णैया की हत्या में दोषी ठहराया गया था। कृष्णैया की हत्या 1994 में मुजफ्फरपुर में डॉन छोटन शुक्ला की शवयात्रा के दौरान हुई थी।

Leave feedback about this

  • Service