January 22, 2025
National

बिहार में राबड़ी आवास के बाहर लगाए गए विधायक के पोस्टर पर भाजपा हुई गरम, जदयू ने दी नसीहत (लीड -1)

BJP gets heated over the poster of MLA put up outside Rabri residence in Bihar, JDU gives advice (Lead-1)

पटना, 1 जनवरी । इस महीने की 22 तारीख को अयोध्या में भव्य राम मंदिर में भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा होने वाली है, जिसे लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। इसी बीच, राजद के विधायक फतेह बहादुर ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर एक पोस्टर लगाया है, जिसमें विधायक ने सावित्रीबाई फुले की बातों को दोहराते हुए फिर से सनातन पर तंज कसा है।

उन्होंने पोस्टर में लिखा है कि मंदिर का मतलब मानसिक गुलामी का मार्ग और स्कूल का मतलब होता है जीवन में प्रकाश का मार्ग।

इस पोस्टर को लेकर महागठबंधन में राजद की सहयोगी पार्टी जदयू ने राजद विधायक को नसीहत दी है। वहीं, भाजपा भड़की नजर आ रही है।

दरअसल, राजद सावित्री बाई फुले की जयंती मनाने वाली है। विधायक के पोस्टर में एक तरफ राजद प्रमुख लालू यादव, राबड़ी देवी तो दूसरी तरफ उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की तस्वीर है। पोस्टर के शीर्ष पर महात्मा बुद्ध, सम्राट अशोक, कबीर, सावित्री बाई फुले तथा अन्य लोगों की तस्वीर भी है।

पोस्टर में लिखा हुआ है, ”मंदिर का मतलब मानसिक गुलामी का मार्ग और स्कूल का मतलब होता है जीवन में प्रकाश का मार्ग। जब मंदिर की घंटी बजती है तो हमें संदेश देती है कि हम अंधविश्वास, पाखंड, मूर्खता और अज्ञानता की ओर बढ़ रहे हैं और जब स्कूल की घंटी बजती है तो हमें यह संदेश मिलता है कि हम तर्कपूर्ण ज्ञान और वैज्ञानिकता और प्रकाश की ओर बढ़ रहे हैं। अब तय करना कि आपको किस तरफ जाना चाहिए- सावित्री बाई फुले।”

राजद विधायक फतेह बहादुर अपने विवादास्पद बयान के कारण चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में उन्होंने मां सरस्वती को लेकर विवादास्पद बयान दिया था। राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह अपने क्षेत्र डेहरी में सावित्रीबाई फुले की जयंती मनाने जा रहे हैं और उसी से संबंधित यह पोस्टर है। इस जयंती समारोह का उद्घाटन शिक्षा मंत्री डॉ. चंद्रशेखर करने वाले हैं।

इस पोस्टर की खबर मीडिया में आने पर नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने राजद विधायक को नसीहत दी है। जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि इनका नाम फतेह बहादुर सिंह नहीं बल्कि ‘कायर’ बहादुर सिंह होना चाहिए। हिंदू देवी-देवताओं पर इन्हें बोलने का हक़ किसने दिया है। दोहरा मापदंड नहीं चलेगा। वे घोषणा करेंगे कि जिनके यहां पूजा होती है, श्राद्ध कर्म होता है, मंत्रों का उच्चारण होता है, वहां पर ये कभी नहीं जाएंगे। ऐसी घोषणा करें कायर बहादुर सिंह।

भाजपा के प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि राजद मानसिक गुलामी का शिकार है। इसे न सनातन पर विश्वास है न अपनी संस्कृति पर विश्वास है। राजद दोहरी राजनीति करती है। परिवारवाद को खुश करने और कुर्सी के लिए कभी-कभी महापुरुषों को भी राजनीति का शिकार बना देता है। उन्होंने राजद को राक्षसी प्रवृति वाला दल बताया।

Leave feedback about this

  • Service