गाजियाबाद, 2 जनवरी । नए साल का जश्न मनाने में गाजियाबाद के लोगों ने पौने आठ करोड़ की शराब पी डाली। रोजाना गाजियाबाद में करीब 4 करोड़ की शराब की बिक्री होती है।
लेकिन, 31 दिसंबर की रात सरकार के आदेश पर ठेके रात 10 बजे की जगह रात 11 बजे तक खुले रहे, जिसके चलते 31 दिसंबर को 7.72 करोड़ की शराब की बिक्री हुई।
आबकारी विभाग के अनुसार, 31 दिसंबर 2022 को 6 करोड़ 89 लाख रुपए की शराब बिक्री हुई थी। अब 31 दिसंबर 2023 को यही बिक्री 7 करोड़ 72 लाख रुपए पहुंच गई। एक साल में राजस्व वृद्धि 12.03 फीसदी ज्यादा हुई है।
आम दिनों में शराब की दुकानें रात 10 बजे तक खुलती हैं। इस बार सरकार ने एक घंटा अतिरिक्त यानि 11 बजे तक दुकानें खोलने का आदेश दिया था। इस आखिरी एक घंटे में गाजियाबाद में 22 लाख 13 हजार रुपए की शराब बिक्री हुई है।
इसके अलावा पूरे साल-2023 के पूरे दिसंबर महीने में 134 करोड़ रुपए की शराब बिकी है, जबकि यही आंकड़ा दिसंबर-2022 में 121 करोड़ रुपए था। दोनों सालों की तुलना में दिसंबर महीने में इस बार 13 करोड़ रुपए ज्यादा की शराब बिकी है।
Leave feedback about this