आगरा, 9 जनवरी । अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे श्री रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भव्य और दिव्य बनाने की तैयारियां तेज हैं। श्री राम मंदिर को सुगंधित करने के लिए गुजरात के वडोदरा से 108 फीट लंबी धूप बत्ती अयोध्या लाई जा रही है, जो भरतपुर से होते हुए आगरा के फतेहपुर सीकरी और किरावली पहुंची।
इसके पहुंचते ही सैकड़ों की संख्या में लोग हाईवे पर पहुंच गए और धूपबत्ती को देखकर जय श्री राम के नारे लगाने लगे। वडोदरा से शुरू हुआ सफर धूपबत्ती की शोभायात्रा में बदल गया है। सोमवार को राजस्थान के भरतपुर होते हुए यह कारवां आगरा के फतेहपुर सीकरी और किरावली पहुंचा।
3,610 किलो वजन की 108 फुट लंबी और करीब साढ़े तीन फीट चौड़ी धूपबत्ती को देखने के लिए भारी संख्या में लोग जुटे। लोगों ने धूपबत्ती का फूल बरसाकर स्वागत किया। 6 महीने में धूपबत्ती वडोदरा में तैयार की गई है। यह धूपबत्ती करीब डेढ़ महीने तक अनवरत चलेगी। करीब 50 किलोमीटर क्षेत्र में अपनी खुशबू फैलाएगी।
धूपबत्ती का निर्माण करने वाले गुजरात निवासी बिहाभरबाड़ ने बताया कि अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा है। इसमें भेंट करने के लिए इस धूपबत्ती का निर्माण किया गया है। इसे तैयार करने में देसी गाय का गोबर, देसी गाय का घी, धूप सामग्री सहित अनेक प्रकार की जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल किया गया हैं।
Leave feedback about this