January 23, 2025
National

ग्रेटर नोएडा में गद्दा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, काबू पाने की कोशिश जारी

Massive fire breaks out in mattress manufacturing factory in Greater Noida, efforts to control it continue

ग्रेटर नोएडा, 9 फरवरी । ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना इलाके के साइट बी में एक गद्दा बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। यह आज सुबह 3:30 बजे के आसपास लगी है। जिसकी सूचना फायर विभाग को दी गई।

तत्काल मौके पर फायर ब्रिगेड की करीब आधा दर्जन गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री में गद्दा और फोम में आग लगी है। जिसकी वजह से आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

फायर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 9 फरवरी को थाना सूरजपुर पर प्रात: 03.30 बजे सूचना प्राप्त हुई बी-15, साइट बी सूरजपुर औद्योगिक क्षेत्र में एमएच पोली मार्स कंपनी (गद्दा/फोम)में आग लगी है।

सूचना पर पुलिस बल व फायर सर्विस की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग बुझाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। कोई जन हानि नहीं है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

प्रथम दृष्टया आग शार्ट सर्किट से लगना प्रतीत हो रहा है। आज काफी ज्यादा भीषण है। फायर ब्रिगेड की करीब आधा दर्जन गाड़ियां कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाने में जुटी हुई है।

Leave feedback about this

  • Service