November 30, 2024
National

पीएम मोदी के बेतिया आने से पूर्व सभास्थल पर बड़ी संख्या में पहुंची महिलाएं, दिख रहा उत्साह

बेतिया, 6 मार्च । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बिहार के एकदिवसीय दौरे पर आने वाले हैं। पीएम मोदी बेतिया में करोड़ों रुपए की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे तथा एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी के बेतिया आने को लेकर लोगों, खासकर महिलाओं, में बेहद उत्साह है। बड़ी संख्या में महिलाएं कार्यक्रम स्थल पर पहुंची हैं और खुद को ‘मोदी का परिवार’ बताकर उत्साहित हैं।

कई महिलाएं पीएम मोदी के आगमन को लेकर इतनी आनंदित हैं कि खुशी में झूम रही हैं। महिलाएं साफ लहजे में कह रही हैं कि पीएम मोदी न केवल हमारे परिवार के सदस्य हैं बल्कि हम भी उनके परिवार के सदस्य हैं। एक महिला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी खुद कई बार कह चुके हैं कि देश के लोग ही उनका परिवार हैं।

प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर बेतिया में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

पीएम मोदी पांच दिनों के अंदर दूसरी बार बिहार आ रहे हैं। इससे पहले पीएम मोदी शनिवार को औरंगाबाद और बेगूसराय पहुंचे थे और करोड़ों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर बिहार के लोगों को सौगात दी थी।

Leave feedback about this

  • Service