January 21, 2025
National

झारखंड के जामताड़ा जिला कांग्रेस अध्यक्ष सहित कई नेता भाजपा में शामिल

Many leaders including Jamtara District Congress President of Jharkhand join BJP

रांची, 7 मार्च । लोकसभा चुनाव के ठीक पहले झारखंड में नेताओं के दल-बदल का सिलसिला तेज हो गया है। राज्य के जामताड़ा जिला कांग्रेस के अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा सहित जिला कमेटी एवं प्रखंड कमेटियों के कई पदाधिकारियों ने भाजपा का दामन थाम लिया है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने उन्हें सदस्यता दिलाई है। बुधवार को जमशेदपुर सर्किट हाउस में बाबूलाल मरांडी के समक्ष इन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली।

उन्होंने कहा कि जामताड़ा के कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी और उनके पिता फुरकान अंसारी ने संगठन को हमेशा कमजोर और तोड़ने की कोशिश की। जामताड़ा और संथाल परगना में कांग्रेस को बर्बाद करने का श्रेय इन्हीं पिता- पुत्र को जाता है।

दूसरी तरफ साहिबगंज के आजसू नेता एमटी राजा बुधवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो गए। हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने उनका स्वागत करते हुए कहा है हेमंत जी को षड्यंत्र के तहत परेशान करने वाले विपक्ष की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।

Leave feedback about this

  • Service