November 24, 2024
National

धनबाद के बाघमारा इलाके में कोल डंप पर वर्चस्व की लड़ाई में फायरिंग और बमबारी

धनबाद, 8 मार्च । धनबाद के बाघमारा थाना क्षेत्र में बीसीसीएल (भारत कोकिंग कोल लि.) के तेतुलमुड़ी कोल डंप में दो श्रमिक संगठनों के समर्थकों के बीच शुक्रवार दोपहर जोरदार टकराव हुआ है। इस दौरान दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग की गई और बमबारी भी हुई है।

पुलिस एवं सीआईएसएफ की टुकड़ियों के पहुंचने के बाद संघर्ष थम गया है। टकराव में किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन, इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

बताया जा रहा है कि बीसीसीएल एरिया-5 के सिजुआ मोदीडीह कोलियरी स्थित तेतुलमुड़ी कोल डंप पर कोयले के उठाव और लोडिंग के काम को लेकर दो गुटों के बीच एक हफ्ते से तनाव की स्थिति बनी हुई थी। इनमें से एक गुट स्थानीय भाजपा विधायक ढुल्लू महतो के समर्थकों का है तो दूसरा गुट संयुक्त मोर्चा के बैनर तले एकजुट है।

इनमें से एक गुट ने कुछ दिनों से कोल डंप में कोयला लोडिंग का काम बंद करा दिया था और मैनुअल लोडिंग की मांग को लेकर धरना दे रहा था। शुक्रवार को दोनों गुट आमने-सामने हो गए। नारेबाजी के बीच फायरिंग होने लगी और बमों के धमाके गूंजने लगे।

मौके पर मौजूद कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। सूचना पाकर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। सीआईएसएफ की टुकड़ियां भी बुलाई गईं। मौके से छह जिंदा बम और गोलियों के कई खोखे बरामद किए गए हैं। पूरा इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

Leave feedback about this

  • Service