January 22, 2025
National

भाजपा की छठी सूची जारी : राजस्थान से दो, मणिपुर से एक लोकसभा उम्मीदवार के नाम का ऐलान

BJP’s sixth list released: Names of two Lok Sabha candidates from Rajasthan, one from Manipur announced

नई दिल्ली, 26 मार्च । भाजपा ने लोकसभा उम्मीदवारों की छठी सूची मंगलवार को जारी कर दी। इसमें राजस्थान से दो और मणिपुर से एक लोकसभा उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया गया है।

पार्टी ने राजस्थान के करौली-धौलपुर से वर्तमान सांसद मनोज राजोरिया का टिकट काटकर इंदु देवी जाटव को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, दौसा से भी मीना जसकौर का टिकट काटकर कन्हैया लाल मीणा को उम्मीदवार घोषित किया है।

भाजपा ने मणिपुर के इनर मणिपुर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह का टिकट काटकर थौनाओजम बसंत कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है।

Leave feedback about this

  • Service