January 27, 2025
Entertainment

श्वेता तिवारी बनीं हॉट बेब तो बेटी पलक ने लहंगा पहनकर जीता दिल, देखें तस्वीरें

Shweta Tiwari became a hot babe while daughter Palak won hearts by wearing a lehenga, see pictures

इस बार पलक तिवारी के गोल्डन लहंगे ने अपनी खूबसूरती और सादगी से सभी को दीवाना बना लिया है. वहीं मां श्वेता तिवारी की बेबाकी सभी के होश उड़ा रही है. दोनों का फोटोशूट खूब वायरल हो रहा है.

दिल्ली: एक ओर जहां एक्ट्रेस श्वेता तिवारी दिन-ब-दिन हॉट होती जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी बेटी पलक तिवारी एथनिक लुक में अपना जादू चला रही हैं। बोल्डनेस के मामले में पलक अपनी मां श्वेता से भी चार कदम आगे हैं, लेकिन इस बार उन्होंने देसी आउटफिट में लहंगा पहनकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया है. वहीं मां श्वेता ने अपना स्विमिंग पूल लुक दिखाया है.

पलक तिवारी के अंदाज पर फिदा हुए लोग कुछ देर पहले पलक ने इंस्टाग्राम पर अपने नए लुक की झलक दिखाई है. यहां वह गोल्डन कलर का हैवी ब्लाउज फ्लोरल प्रिंटेड बेज लहंगा पहने नजर आ रही हैं, जिस पर गोल्डन कढ़ाई की गई है।

इसके साथ उन्होंने एक कंधे पर मैचिंग दुपट्टा कैरी किया हुआ है. पलक ने भी इस लहंगे को बेहद खूबसूरती से कैरी किया है. पलक तिवारी बेहद खूबसूरत लग रही हैं उन्होंने अपने लुक को गोल्डन शाइनी बेस, गुलाबी गाल, न्यूड लिपस्टिक और स्मोकी न्यूड आंखों से कंप्लीट किया है। इसके साथ उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है.

इस दौरान एक्ट्रेस ने एसेसरीज के तौर पर सिर्फ सोने के ईयररिंग्स पहने थे। इस लुक में भी एक्ट्रेस बेहद हॉट लग रही हैं. उनका ये एथनिक लुक फैंस के बीच खूब वायरल हो रहा है.

इन फिल्मों में नजर आएंगी पलक तिवारी गौरतलब है कि इस समय पलक के पास भी कई प्रोजेक्ट कतार में हैं. काफी समय से वह ‘रोजी- द सैफरन चैप्टर’ को लेकर चर्चा में हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस इन दिनों सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी जान’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इसके बाद वह ‘द वर्जिन ट्री’ नाम से बन रही फिल्म में भी नजर आएंगी। पीली साड़ी में एक्ट्रेस मोनालिसा ने दिखाई हॉटनेस, बॉम्ब ब्लाउज पर टिकीं नजरें, देखें वायरल तस्वीर

Leave feedback about this

  • Service