January 10, 2025
National

चुनाव प्रचार में उतरे केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, कहा इस बार 400 सीट जीतेगी एनडीए

Union Minister RK Singh enters election campaign, says NDA will win 400 seats this time

पटना, 30 मार्च । चुनाव प्रचार के लिए आरा पहुंचे केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा है कि एनडीए इस बार 400 सीट जीतेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हम लोगों पर जो विश्वास जताया है, उस पर हम खड़ा उतरेंगे।

बिहार की 40 सीटों पर जीत का विश्वास जताते हुए आरके सिंह ने महागठबंधन पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने कहा, “चुनावी नतीजों से हमारे आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा।”

वहीं, इंडिया गठबंधन में सब कुछ ठीक होने के दावे के बीच जिस तरह से पप्पू यादव ने निर्दलीय पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का मन बना लिया है,‌ उस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, “आप लोग खुद देख लीजिए कि इंडिया गठबंधन में क्या चल रहा है। किसी के कहने से कुछ नहीं होता, यह खुद खंड-खंड विखंड हो जाएंगे।”

साथ ही उन्होंने कहा कि राजद को पिछली बार से भी कम सीट आएगी।

Leave feedback about this

  • Service