January 25, 2026
Punjab

PPSC का इम्तेहान पंजाबी भाषा में न होने पर बवाल

पंजाब पब्लिक सर्विस कमिशन में पंजाबी भाषा की उपेक्षा पर भाजपा नेता मंजिन्दर सिंह सिरसा ने विरोध का रूख अख्तयार किया है। उन्होंने पंजाब के सीएम भगवंतमान से इस विषय पर जल्दी धयान देने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा पंजाब में पंजाबी भाषा की उपेक्षा निंदनीय है।

Leave feedback about this

  • Service