March 15, 2025
National

मुकेश सहनी के पीएम मोदी पर दिए गए बयान पर मंत्री हरि सहनी का पलटवार

Minister Hari Sahni’s counterattack on Mukesh Sahni’s statement on PM Modi

पटना, 1 मई । विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान का मामला अब तूल पकड़ लिया है। भाजपा के नेता और बिहार के मंत्री हरि सहनी ने बुधवार को कहा कि मुकेश सहनी के प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्द कहे जाने से बिहार के निषाद मर्माहत हैं।

उन्होंने मुकेश सहनी पर पलटवार करते हुए कहा कि जिस भाजपा ने इन्हें राजनीतिक पहचान दी, उसी की पीठ में आज ये खंजर मारा है। उन्होंने कहा कि जिस निषाद के नाम पर उन्होंने राजनीति की, क्या उन्होंने कभी निषादों का भला किया।

मंत्री सहनी ने आगे कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में इन्हें 11 सीट दी गई थी, लेकिन किसी निषाद को टिकट नहीं दिया। इस बार भी इनको तीन सीट मिली, लेकिन किसी निषाद को टिकट नहीं दिया। कई उप चुनाव में भी इनकी पार्टी चुनावी मैदान में उतरी लेकिन किसी निषाद को उन्होंने चुनाव नहीं लड़वाया और आज ये प्रधानमंत्री को अपशब्द कह रहे हैं।

Leave feedback about this

  • Service