November 26, 2024
National

राहुल गांधी का पाकिस्तान से क्या है संबंध, रायबरेली की जनता से सीएम योगी का सवाल

रायबरेली, 13 मई । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रायबरेली की जनता से सवाल किया कि आखिर राहुल गांधी का पाकिस्तान से क्या कनेक्शन है? रायबरेली पहुंचे सीएम योगी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, “मोदी जी का विरोध दो ही लोग कर रहे हैं, रामद्रोही या पाकिस्तान। इस समय पाकिस्तान और रामद्रोहियों के स्वर एक जैसे हो चुके हैं। पुलवामा में भारत के जवान शहीद हुए और उस घटना का उस समय पाकिस्तान का एक मंत्री समर्थन कर रहा था और आज वही मंत्री रायबरेली से कांग्रेस प्रत्याशी का समर्थन करता है।“

सीएम योगी ने सवालिया लहजे में कहा, “बहनों-भाइयों, मैं नहीं समझ पाया कि आखिर राहुल गांधी का पाकिस्तान से क्या संबंध है? रहेंगे हिंदुस्तान में, वोट मांगेंगे रायबरेली में और उनको समर्थन पाकिस्तान से मिल रहा है। आप मुझे बताओ, जिसका समर्थन पाकिस्तान करेगा, क्या आप उसका समर्थन करेंगे? रायबरेली उसका समर्थन करेगी? मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि पिछले 10 वर्षों में मोदी जी के नेतृत्व में हमने बदलते हुए भारत को देखा है। भारत को पूरी दुनिया में सम्मान मिल रहा है। देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। आतंकवाद और नक्सलवाद नियंत्रित हुआ है। विकास के बड़े-बड़े कार्य हो रहे हैं।“

उन्होंने आगे कहा, “कल मैं कांग्रेस की एक नेता का बयान पढ़ रहा था। वो कह रही थीं कि मोदी जी बताएं कि पिछले 10 वर्षों में उन्होंने क्या किया है? मैं पूछना चाहूंगा कि कांग्रेस ने पिछले 65 वर्षों में रायबरेली के लिए क्या किया? आज अगर रायबरेली में एम्स है, तो इसका पैसा भी मोदी जी ने दिया है।“

सोनिया गांधी की परंपरागत सीट रही रायबरेली से कांग्रेस के राहुल गांधी का मुकाबला इस बार बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह से है

Leave feedback about this

  • Service