N1Live National भोपाल में मदरसे के सामने पार्किंग को लेकर विवाद, भाई-बहन की पिटाई
National

भोपाल में मदरसे के सामने पार्किंग को लेकर विवाद, भाई-बहन की पिटाई

A dispute over parking in front of a madrasa in Bhopal led to a brother and sister being beaten up.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मदरसे के सामने वाहन की पार्किंग पर ऑटो चालकों ने युवक-युवती की जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित छात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार पिपलानी थाना क्षेत्र के कल्पना नगर में रहने वाली एक छात्रा के मुताबिक मदरसे के सामने वाहन की पार्किंग करने पर कुछ लोगों ने, जो कि ऑटो चालक हैं, पार्किंग के एवज में एक हजार रुपए की मांग की। जब ऐसा नहीं हुआ तो युवती और उसके भाई से मारपीट की गई। युवती के बाल उखाड़ दिए गए और युवक के सिर पर चोट आई।

युवती का आरोप है कि उसने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी उसके बाद हिंदू संगठन से जुड़े कुछ लोग मौके पर आए और उसकी मदद की। युवती का आरोप है कि जिन लोगों ने मारपीट की है, वे एक संप्रदाय विशेष के लोग हैं। जिन लोगों ने मारपीट की है, उनमें महिलाएं भी शामिल हैं।

युवती का कहना है कि वह पिछले कई महीने से उस मकान में किराए पर रहती है। इस घटना के दौरान मकान मालिक भी उसकी मदद के लिए आगे आए और पुलिस को सूचना दी।

युवती और उसके भाई के साथ हुई मारपीट के आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि विजय मिश्रा और विनीत मिश्रा दोनों भाई पूर्णिमा के घर गए थे। इसी दौरान वाहन खड़ा करने को लेकर विवाद हुआ और ऑटो चालकों ने वाहन खड़ा करने पर एक हजार रुपए की मांग की। उनका कहना था कि एक हजार रुपए दो, उससे पार्टी करेंगे।

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है। यह मामला 16 जनवरी की रात का बताया जा रहा है।

Exit mobile version