N1Live National राजस्थान के अलवर में बनेगा हाई-टेक दूध डेयरी प्लांट, क्षेत्र के लोगों को मिलेगा लाभ : भूपेंद्र यादव
National

राजस्थान के अलवर में बनेगा हाई-टेक दूध डेयरी प्लांट, क्षेत्र के लोगों को मिलेगा लाभ : भूपेंद्र यादव

A high-tech milk dairy plant will be built in Alwar, Rajasthan, people of the area will benefit: Bhupendra Yadav

राजस्थान के अलवर जिले में दुग्ध उत्पादन और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने बड़े डेयरी प्लांट की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि इस हाई-टेक डेयरी प्लांट के लिए 225 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, जिससे क्षेत्र के किसानों और दुग्ध उत्पादकों को सीधा लाभ मिलेगा।

भूपेंद्र यादव ने कहा कि सांसद के रूप में कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने वाला है। इस दौरान उन्होंने अलवर लोकसभा क्षेत्र के सभी गांवों का दौरा कर विकास कार्यों को गति देने का प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि लोकसभा क्षेत्र की 391 ग्राम पंचायतों में योजनाबद्ध तरीके से बैठकें की जाएंगी, ताकि हर पंचायत को समान अवसर मिले।

उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि कोई एक व्यक्ति बहुत कुछ नहीं कर सकता है, लेकिन एक अच्छी टीम बहुत कुछ कर सकती है। जैसा कि मेरा सौभाग्य है और मुझे अच्छी टीम मिली है, मेरी टीम बढ़िया काम कर रही है। हमने तय किया है कि मार्च में चार-चार पंचायतों को मिलाकर एक कार्यक्रम करेंगे। मेरी लोकसभा क्षेत्र में 391 ग्राम पंचायतें आती हैं।”

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि किसी भी पंचायत में कोई शिकायत न रहे। इसी बहाने हर साल चार ग्रुप बनाकर सभी लोगों से मिलना भी हो जाएगा। उन्होंने कहा, “मैं यह चाहता हूं कि मुझे पांच साल में अलवर के हर पंचायत के लोगों की सेवा करने का मौका मिले और हर पंचायत के लोगों से मिलूं, उनसे विकास कार्यों पर बात करूं।”

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों उन्होंने इलाके में ‘फिट इंडिया कार्यक्रम’ का आयोजन कराया था, जिसमें 16 हजार बच्चों ने भाग लिया था। हम उसे भी जारी रखेंगे। हम चाहते हैं कि गांवों में अच्छी लाइब्रेरी बने। इसके लिए हम काम करेंगे।

भूपेंद्र यादव ने कहा कि अलवर में हाई-टेक दूध डेयरी के लिए 225 करोड़ रुपये पास कराए गए हैं। अलवर डेयरी के लिए रिव्यू किया गया है। इसके लिए मुख्यमंत्री से सवा दो सौ करोड़ रुपये लेकर आए हैं। डेयरी से यहां के लोगों को फायदा पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि डेयरी बनने से यहां के लोगों को बहुत कुछ सीखने के लिए मिलेगा। उनकी आर्थिक स्थिति ठीक होगी।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अलवर के विकास के लिए राज्य और केंद्र सरकार साथ में काम कर रही हैं।

Exit mobile version