बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया में महाशिवरात्रि के पर्व का विशेष महत्व है। इस दिन, मोहनिया के जागेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। मंदिर से शिव बारात के साथ-साथ भगवान भोलेनाथ की झांकी भी निकाली जाती है। यह झांकी विशेष रूप से उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड से आए कलाकारों द्वारा सजाई जाती है, जो इस मौके की भव्यता को और बढ़ाते हैं।
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद केशरी ने बताया कि शिव विवाह के दौरान, वे एक गरीब बेटी की शादी भी कराते हैं और उसे दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले सभी सामान भी प्रदान करते हैं। यह पहल समाज में एक प्रेरणा का काम करती है, जिससे गरीब बेटियों की शादी के खर्चों में मदद मिलती है।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर बाइक जुलूस भी निकाले जाने की योजना है, जो श्रद्धालुओं में खासा उत्साह पैदा कर रहा है। बाइक जुलूस के साथ-साथ, शिव विवाह की भव्य झांकी भी निकाली जाएगी, जिसमें भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह की झांकी भी रहेगी।
उत्तर प्रदेश से आई श्रद्धालु अंजली राजपूत ने बताया, “हम यूपी से आए हैं और यहां के शिव बारात की झांकी बहुत खूबसूरत होती है। मैंने जलाभिषेक भी किया है, जो एक अद्भुत अनुभव था। मुझे यहां पर आकर अत्यधिक प्रसन्नता हुई है, जिसे मैं शब्दों में नहीं बता सकती हूं।”
वहीं, जलाभिषेक करने आए भक्त सत्यम चौबे ने भगवान भोलेनाथ का भजन गाया और कहा, “यहां से निकलने वाली शोभायात्रा बहुत ही सुंदर और भव्य होती है। यह अद्भुत दृश्य है।”
एक अन्य श्रद्धालु ने बताया कि यह 50 से 60 साल पुराना मंदिर है। पूरे मोहनिया के लोग महाशिवरात्रि के पर्व को धूमधाम से मनाते हैं। दूर-दूर के इलाके से झांकियां यहां पर आती हैं। आज के दिन लोगों में एक तरह का उत्साह देखने को मिलता है।