हल्द्वानी, 20 अप्रैल । उत्तराखंड के हल्द्वानी के बनभूलपुरा में रेलवे क्रॉसिंग के पास झुग्गियों वाली बस्ती में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की चपेट में आकर दो दर्जन से ज्यादा झोपड़ियां जलकर खाक हो गई। गनीमत ये रही कि आग में कोई जनहानि नहीं हुई।
हल्द्वानी शहर के बनभूलपुरा के अंतर्गत आने वाले चोरगलिया रोड चिराग अली शाह बाबा मजार क्षेत्र में शुक्रवार देर रात मजदूरों की कई झोपड़ियों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि घरेलू सामान और झोपड़ियां जलकर खाक हो गई। जानकारी मिलने के बाद दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
Leave feedback about this