गाजियाबाद, 20 अप्रैल । गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी स्थित स्क्रैप के एक बड़े गोदाम में आग लग गई। सूचना पर दमकल विभाग की करीब 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची।
दमकलकर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। दमकलकर्मियों ने जेसीबी की मदद से सामान को हटा कर आग पर पूरी तरह से काबू पाया। हालांकि, गोदाम में खड़े कुछ वाहनों में भी आग लग गई।
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के फायर स्टेशन वैशाली में बीती रात 3.15 बजे के आसपास खोड़ा कॉलोनी में स्थित एसआर हॉस्पिटल के पास सन्डे मार्केट में स्थित स्क्रैप के गोदाम में आग की सूचना मिली थी।
इसके बाद तीन फायर टैंकर और यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटना स्थल पर पहुंची टीम ने आग पर काबू पाने का काम शुरू किया। लेकिन आग के भीषण रूप को देखकर मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने फायर स्टेशन कोतवाली से 3 फायर टैंकर, फायर स्टेशन साहिबाबाद से 2 फायर टैंकर तथा 2 फायर टैंकर जनपद गौतमबुद्धनगर से घटनास्थल पर बुलाए।
कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। इसमें कोई जन हानि नहीं हुई। हालांकि, आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।