N1Live National झूठ की नींव पर बना महल नहीं टिकता और आखिर में सत्य की जीत होती है : राम कदम
National

झूठ की नींव पर बना महल नहीं टिकता और आखिर में सत्य की जीत होती है : राम कदम

A palace built on the foundation of lies cannot stand and in the end truth prevails: Ram Kadam

दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना के बीच भाजपा नेता राम कदम की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि झूठ के नींव पर बनाया गया महल लंबे समय तक नहीं चलता है और आखिर में सत्य की जीत होती है।

भाजपा नेता राम कदम ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “पिछले कई सालों से केजरीवाल झूठ बोलकर जनता को फंसा रहे थे। एक तरफ वह सादगी वाला जीवन दिखाते थे तो दूसरी तरफ वह टॉयलेट में 15 से 20 लाख रुपए के कमोड का इस्तेमाल करते थे। मैं उनसे ये पूछना चाहता हूं कि क्या वह (केजरीवाल) कोई राजा हैं या फिर घर में इस्तेमाल किया गया पैसा उनका है। सभी जानते हैं कि उन्होंने जनता के पैसे से शीश महल बनाया था। दिल्ली की जनता ने सभी बातों का जवाब आज दे दिया है। ये तो आरंभ है, इसके बाद देशभर में होने वाले आगामी चुनाव में पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा को भारी जीत मिलेगी।”

उन्होंने आगे कहा, “’सबका साथ, सबका विकास’ के नारे के साथ भाजपा आगे बढ़ रही है। पूरी दुनिया ने पीएम मोदी को विश्व नेता के तौर पर स्वीकार किया है। भारत अब विश्व गुरु बनने जा रहा है और इसमें सभी देश के वासी जुड़ना चाहते हैं। जिस तरह से चुनाव के नतीजे आ रहे हैं, वो स्पष्ट करते हैं कि सब जगह सिर्फ भाजपा रहेगी। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने बार-बार झूठ बोला है। उन्होंने लोगों को भ्रमित किया और फेक नैरेटिव को जनता ने नकार दिया है।”

राम कदम ने उमर अब्दुल्ला के बयान पर कहा, “आपसी मनमुटाव तब आते हैं, जब खुद की दुकानदारी चलानी होती है। मुझे लगता है कि जब राष्ट्रहित को सामने रखकर कोई काम करता है तो वहां कोई भेदभाव नहीं होता है। दिल्ली में उन्हें (विपक्ष) अपनी दुकानदारी चलानी थी, इसके कारण झगड़े हुए। सच्चाई यह है कि देश धीरे-धीरे विपक्ष को नकार रहा है।”

Exit mobile version