January 22, 2025
National

छत्तीसगढ़ में शपथ ग्रहण से पहले आईईडी विस्फोट में एक जवान शहीद

A soldier martyred in IED blast before swearing in Chhattisgarh

नारायणपुर, 13 दिसंबर  । छत्तीसगढ़ में नए मुख्यमंत्री और कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह से पहले नारायणपुर में नक्सलियों ने सुरक्षा जवानों को निशाना बनाया है। यहां की आमदई माइंस में हुए एक आईईडी विस्फोट में सुरक्षा में लगा एक जवान शहीद हो गया है तो वहीं अन्य घायल हैं।

मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने आमदई माइंस की सुरक्षा में लगे जवानों को निशाना बनाया है। नक्सलियों ने माइंस में जगह-जगह आईईडी लगाने की चेतावनी दी थी और उसी के चलते बुधवार को उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया।

बताया गया है कि इस नक्सली वारदात में सुरक्षा जवान कमलेश शहीद हुए हैं, जो मूल रूप से जांजगीर चांपा के ग्राम हसौद के रहने वाले थे, वह सीआरपीएफ के जवान थे। वहीं, एक अन्य जवान विनय कुमार, जो बालोद निवासी हैं, घायल हुए हैं।

Leave feedback about this

  • Service