April 11, 2025
National

झारखंड के हजारीबाग शहर में युवक की धारदार हथियार से हत्या, सड़क पर उतरे लोग

A young man was murdered with a sharp weapon in Hazaribagh city of Jharkhand, people took to the streets

हजारीबाग शहर के खिरगांव इलाके में प्रभात कुमार नामक एक 25 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से हत्या से आक्रोशित लोग शुक्रवार को सड़क पर उतर आए।

लोगों ने अपराधियों की गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग को लेकर शहर के नमस्कार चौक के पास मुख्य सड़क को करीब दो घंटे तक जाम किए रखा। बाद में हजारीबाग के एसडीओ और पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। लोगों के आक्रोश और तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए इलाके में बड़ी तादाद में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

प्रभात बड़ा बाजार थाना क्षेत्र के नमस्कार चौक का रहने वाला था। वह गुरुवार की शाम अपने दोस्त कृष्णा के साथ स्कूटी से घूमने निकला था। करीब डेढ़-दो घंटे बाद घर वालों को सूचना मिली कि वह खिरगांव की बाकर गली में गंभीर रूप से जख्मी हालत में गिरा पड़ा है। उसके सिर का पिछला हिस्सा कटा था। लोग उसे हजारीबाग स्थित शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रिम्स रांची रेफर कर दिया। रिम्स ले जाए जाने के दौरान रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।

प्रभात के दोस्त कृष्णा ने पुलिस को बताया है कि दोनों साथ निकले थे। प्रभात ने उससे कहा कि बाकर गली के पास कुछ काम है। वह उसे उतार दे और थोड़ी देर में उसे लेने के लिए आ जाए। इसके कुछ देर बाद ही उसे सूचना मिली कि प्रभात गंभीर रूप से जख्मी और बेहोशी की हालत में मिला है। बड़ा बाजार थाने के प्रभारी ने कहा कि वारदात की गंभीरता से जांच की जा रही है। मृतक के दोस्त से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

प्रभात बाहर के राज्य में काम करता था। वह घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था। शुक्रवार को वह वापस अपने काम पर जाने वाला था। इसके पहले यह वारदात हो गई।

Leave feedback about this

  • Service