January 21, 2025
Entertainment

इमरान हाशमी के साथ इंटीमेट सीन पर एक्ट्रेस ने खोले अपने राज, बोलीं- ‘भाई-बहन जैसा रिश्ता…’

Aactress revealed her secrets on the intimate scene with Emraan Hashmi, said- ‘Brother-sister like relationship…’

तनुश्री दत्ता बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस रही हैं और आपको बता दें कि उन्होंने फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ से काफी लोकप्रियता हासिल की थी। इस फिल्म के दौरान इमरान हाशमी के साथ उनका इंटीमेट सीन और लिप लॉक सीन इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ था.

एक्ट्रेस यहीं नहीं रुकीं बल्कि उन्होंने ये भी कहा कि ”मैं उनके साथ बिल्कुल भी सहज नहीं थी. लेकिन फिर ऐसा हुआ और मेरा बैक शो भी हो रहा था. लेकिन किसी को परवाह नहीं है. यह तो जनता के लिए हाहाकार मात्र है। वह बड़ी हो गयी. असल जिंदगी में कई बार भाई-बहन के बीच केमिस्ट्री देखने को मिलती है। रिश्ता सामान्य हो जाता है. भले ही ये इंटीमेट सीन था लेकिन हमारे मन में था कि मेकअप खराब न हो जाए. हम अच्छे दिख रहे हैं. वो नहीं।”

दरअसल, आपको बता दें कि तनुश्री दत्ता उस वक्त इंडस्ट्री में नई थीं और इस सीन को फिल्माने के लिए काफी नर्वस थीं। लेकिन जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह बड़े भाई-बहन के रिश्ते की तरह सामान्य हो जाता है.तनुश्री दत्ता ने आगे कहा, ‘यह सीन पूरी टीम के सामने शूट किया गया था। सेट पर मौजूद लोगों को कोई परवाह नहीं है. वे रोशनी कर रहे हैं और आप यहां चुंबन कर रहे हैं। उन्हें इन चीज़ों की परवाह नहीं है. इसका कोई मतलब नहीं है।”

तनुश्री दत्ता आगे बताती हैं कि “हर चीज़ बहुत तकनीकी हो जाती है और उसी के अनुसार शूट की जाती है। जिससे सीन कामुक और रोमांटिक लगता है. ये सब कैमरे का जादू है, हम तो बस किस कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने अपने माता-पिता का रिएक्शन भी बताया और कहा कि मैं उनसे 2 दिन तक बात नहीं कर पाई क्योंकि मैंने उन्हें ये बात नहीं बताई थी. फिर उन्होंने कहा कि ठीक है.जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि तनुश्री दत्ता ने जवाब दिया कि ”हम पहले ही फिल्म चॉकलेट में इमरान हाशमी के साथ एक लिप लॉक सीन दे चुके हैं. ये अलग बात है कि बाद में इसे हटा दिया गया. लेकिन आशिक ने फिल्म के दौरान सिर्फ किस ही नहीं बल्कि इंटीमेट सीन भी किया था. उस समय थोड़ी घबराहट थी लेकिन बाद में शारीरिक रूप से सामान्य हो गया।’

Leave feedback about this

  • Service