मोहाली, 2 मार्च
पट्टन गांव में विधायक कुलवंत सिंह व उपायुक्त आशिका जैन की अध्यक्षता में ”आप दी सरकार, आप दे दुआर” कार्यक्रम आयोजित किया गया. अभियान ग्रामीण स्तर पर आधार विवरण के अद्यतन पर केंद्रित है।
कुलवंत सिंह ने कहा कि लोगों ने विकास के अपने सपनों को साकार करने के लिए वर्तमान सरकार को चुना है। सरकार जनता को दिए वादों को पूरा करने की राह पर है। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं से जो वादा किया गया था, सरकार उससे कहीं ज्यादा काम करेगी।
जैन ने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से सरकार की ओर से शहरवासियों को घर-द्वार पर सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। उन्होंने ग्रामीणों से ऐसे शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि इन शिविरों से लोगों के समय और धन की बचत होती है।
डीसी ने कहा कि ज्यादातर लोग आधार कार्ड से संबंधित कार्यों के लिए सेवा केंद्रों पर जाते हैं। इसलिए इस कैंप में आधार अपडेट की सुविधा को प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने बताया कि शिविर में पेंशन एवं पेंशन वितरण संबंधी समस्याओं का भी मौके पर समाधान किया गया।
ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को लेकर विधायक को पत्र सौंपा। जहां कुछ समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, वहीं अन्य के संबंध में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
विधायक व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने गांव के विकास कार्यों की भी समीक्षा की