November 25, 2024
National

आम आदमी पार्टी ने पहले मौत का बेसमेंट दिया और अब शेल्टर होम : भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला

नई दिल्ली, 3 अगस्त । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की आशा किरण शेल्टर होम में एक महीने के अंदर 14 लोगों की मौत हो गई। इसको लेकर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आईएएनएस से बात की और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, आप ने पहले मौत का बेसमेंट दिया और अब शेल्टर होम।

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “दिल्ली में आशा की कोई किरण नहीं बची है। जिस प्रकार से दिल्ली सरकार के द्वारा चलाए जाने वाला शेल्टर होम आशा किरण में 15 लोगों के मृत्यु की खबर सामने आई है, वह दिल दहला देने वाला है। आम आदमी पार्टी की सरकार ने पहले मौत का बेसमेंट दिया, जिसमे यूपीएससी की तैयारी करने वाले तीन छात्र अपनी जान गवां बैठे और अब मौत का शेल्टर होम दे दिया।”

उन्होंने कहा, “आम आदमी पार्टी की आपराधिक लापरवाही और भ्रष्टाचार के कारण ये मौतें हुई हैं। शेल्टर होम में बच्चों और महिलाओं को गंदा पानी दिया गया। वहां की व्यवस्था रहने लायक नहीं थी।”

भाजपा प्रवक्ता ने कहा, दिल्ली सरकार को जो पैसा दिया गया, वो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। आम आदमी पार्टी सरकार की आपराधिक लापरवाही के चलते लोगों की मृत्यु हुई। सच को दबाने के लिए जांच करने की बातें की जा रही है। एनसीडब्ल्यू ने इसका संज्ञान लिया है और मानवाधिकार आयोग को भी इसका संज्ञान लेना चाहिए। लेकिन दिल्ली सरकार आखिर कब इसका संज्ञान लेगी? अरविंद केजरीवाल जेल से सरकार चला रहे हैं, उनको इस्तीफा देना चाहिए। आतिशी और सौरभ भारद्वाज को भी इस्तीफा देना चाहिए।

बता दें दिल्ली सरकार के अधीन आशा किरण शेल्टर होम में एक ही महीने में हुई 14 मौतों के मामले में दिल्ली सरकार ने अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बात की। दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने इन मौतों के मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं, और 48 घंटे में जांच रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है।

आतिशी ने बताया है कि आशा किरण शेल्टर होम में 980 इंटेलेक्चुअली चैलेंज पर्सन रहते हैं। उनकी देखरेख के लिए 6 डॉक्टर और 17 नर्स हैं, और 450 हाउस आंटी अपनी सेवाएं देती हैं। उन्होंने बताया है कि जुलाई में आशा किरण शेल्टर होम में 14 लोगों की मृत्यु हुई है। इनमें से एक नाबालिग है और 13 बालिग हैं। उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं आई है।

Leave feedback about this

  • Service