N1Live National आम आदमी पार्टी के नेता कोई काम नहीं करते, केवल बात और ‘माल’ बनाते हैं : ललन सिंह
National

आम आदमी पार्टी के नेता कोई काम नहीं करते, केवल बात और ‘माल’ बनाते हैं : ललन सिंह

Aam Aadmi Party leaders do not do any work, only talk and create 'goods': Lalan Singh

पटना, 27 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली चुनाव को लेकर बिहार में भी राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है और बयानबाजियों का दौर जारी है। इस बीच, केंद्रीय मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता कोई काम नहीं करते, केवल बात और ‘माल’ बनाते हैं।

पटना में पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा, “आम आदमी पार्टी का खाता बंद होने वाला है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में इतने दिन से कोई काम नहीं किया। लोगों का वोट लेकर उनको कष्ट में रखा। पूर्वांचल के लोगों के रहने वाली कॉलोनी की हालत देख लीजिए, यहां पानी भरा हुआ है। तो क्या काम किया है? कौन सा काम किया है? इन लोगों ने कोई काम नहीं किया, ये सिर्फ बात और माल बनाते हैं।”

दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक पारा बढ़ा हुआ है। इस बार चुनाव में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में एक कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। दोनों पार्टियां सत्ता में आने के लिए पूरा जोर लगाए हुए हैं। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में पांच फरवरी को वोटिंग होनी है और नतीजे आठ फरवरी को आएंगे।

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के थक जाने के आरोप पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव अपना काम करते रहें। नीतीश कुमार अभी थके नहीं हैं। नीतीश कुमार 20 साल शासन करने के बाद भी आज प्रदेश के जिलों का दौरा कर रहे हैं और विकास के काम जो बचे हुए हैं, उनको करने में लगे हैं। नीतीश कुमार काम करने वाले हैं, ये लोग बात बनाने वाले हैं। ये लोग बात बनाते रहें।

Exit mobile version