N1Live Haryana आप-कांग्रेस का एक ही मकसद कैसे भी सत्ता चाहिए : अरविंद शर्मा
Haryana

आप-कांग्रेस का एक ही मकसद कैसे भी सत्ता चाहिए : अरविंद शर्मा

AAP-Congress have only one aim, want power at any cost: Arvind Sharma

हरियाणा सरकार में मंत्री अरविंद शर्मा ने ‘इंडिया’ ब्लॉक पर निशाना साधते हुए मंगलवार को सवाल किया कि यह कैसा गठबंधन है जो चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में साथ लड़ता है और जब हरियाणा में विधानसभा चुनाव की बारी आती है तो पार्टियां अकेले-अकेले चुनाव लड़ती हैं। जब लोकसभा का चुनाव आता है तो ये लोग फिर से एकजुट हो जाते हैं और दिल्ली विधानसभा चुनाव में फिर से अलग-अलग।

अरविंद शर्मा ने कहा, “मैं समझता हूं कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की कोई भी नीति नहीं है। इनकी एक ही नीति है कि किसी भी तरह से सत्ता पर काबिज होना है। लेकिन, भाजपा जिस दल को गठबंधन में लेकर चलती है, उसका साथ नहीं छोड़ती है।”

आप-कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप कांग्रेस के नेता एक-दूसरे को गालियां दे रहे हैं। कहने के लिए यह लोग ‘इंडिया’ ब्लॉक में हैं। आम आदमी पार्टी को लगता है कि दिल्ली में अकेले विधानसभा का चुनाव जीत सकते हैं तो गठबंधन से अलग हो जाती है। चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में लगता है कि अकेले चुनाव नहीं जीत सकते तो कांग्रेस के साथ आ जाती है।

रोहिंग्या-बांग्लादेशी पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार का रुख साफ है – जिनके पास राशन कार्ड और आधार कार्ड नहीं है। उनके लिए यहां पर कोई जगह नहीं है।

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में रोहिंग्या और बांग्लादेशी का मुद्दा चल रहा है। जहां एक तरफ हाल ही में एलजी के निर्देश पर दिल्ली पुलिस अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशियों की पहचान में जुट गई। वहीं, इस मामले पर जमकर राजनीति भी हो रही है। भाजपा का दावा है कि आम आदमी पार्टी ने अपना वोट बैंक बनाने के लिए दिल्ली में रोहिंग्या बसाए। यहां पर बिजली पानी की मुफ्त सुविधा दी गई। आम आदमी पार्टी का दावा है कि दिल्ली में रोहिंग्या और बांग्लादेशी को भाजपा ने अपने वोट बैंक के लिए बसाया है।

Exit mobile version