N1Live National लुधियाना से सांसद को ‘आप’ ने दिया टिकट, भाजपा नेता का सवाल, ‘क्या केजरीवाल राज्यसभा जाना चाहते हैं?’
National

लुधियाना से सांसद को ‘आप’ ने दिया टिकट, भाजपा नेता का सवाल, ‘क्या केजरीवाल राज्यसभा जाना चाहते हैं?’

AAP gives ticket to MP from Ludhiana, BJP leader asks, 'Does Kejriwal want to go to Rajya Sabha?'

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को लुधियाना पश्चिम उपचुनाव के लिए पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया। इस उम्मीदवारी को लेकर सियासी हलकों में तमाम तरह की अफवाहें हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने भी सवालों की बौछार कर दी है।

शेरगिल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पूछा कि क्या केजरीवाल राज्यसभा में जाना चाहते हैं, या फिर केजरीवाल को दिल्ली में सरकारी आवास की आवश्यकता है? उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव हारने के बाद केजरीवाल को अब सत्ता का लोभ हो गया है। क्या मौजूदा राज्यसभा सांसद को सत्ता, भत्तों और विशेषाधिकारों के लालच में आकर केजरीवाल को खुश करने के लिए सीट खाली करने को कहा गया है?

बीजेपी प्रवक्ता ने यह आरोप भी लगाया कि आम आदमी पार्टी का नेतृत्व राजनीतिक लाभ के लिए अपने सांसदों को इस प्रकार के निर्णय लेने के लिए प्रेरित कर रहा है। यह कदम केजरीवाल की सत्ता के प्रति लालसा को दर्शाता है।

उन्होंने पूछा कि क्या मौजूदा आप राज्यसभा सांसद को 3पी “सत्ता (पॉवर), भत्ते (पर्क्स) और विशेषाधिकार (प्रिवलेज)” के लालची केजरीवाल को खुश करने के लिए सीट खाली करने के लिए कहा जा रहा है?

बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) ने लुधियाना पश्चिम उपचुनाव के लिए संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार घोषित किया है। संजीव अरोड़ा साल 2022 में राज्यसभा सांसद बने थे। उनकी गिनती लुधियाना के बड़े व्यवसायियों में होती है।

‘आप’ विधायक गुरप्रीत गोगी की मौत के बाद लुधियाना पश्चिम सीट खाली हुई है। गोगी की गोली लगने से मौत हो गई थी। वह साल 2022 के विधानसभा चुनाव में लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के विधायक चुने गए थे।

अपनी उम्मीदवारी पर अरोड़ा ने खुशी जाहिर की। पार्टी नेतृत्व का आभार जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “लुधियाना पश्चिम उपचुनाव लड़ने के लिए मुझ पर भरोसा जताने के लिए आम आदमी पार्टी के नेतृत्व के प्रति विनम्र और आभारी हूं। अपने गृहनगर से गहराई से जुड़े होने के नाते, मैं समर्पण और ईमानदारी के साथ अपने लोगों की सेवा करने के लिए तत्पर हूं।”

Exit mobile version