January 22, 2025
National

चोरी को भी इवेंट बनाना चाहते हैं आप नेता, घबराए केजरीवाल अब पीसी भी डिजिटल कर रहे हैं : भाजपा

AAP leaders want to make theft an event, Kejriwal is worried, now even PC is digital: BJP

नई दिल्ली, 4 जनवरी । आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका पर कटाक्ष करते हुए भाजपा ने कहा कि आप नेता चोरी को भी इवेंट बनाना चाहते हैं और केजरीवाल इतना घबराएं हुए हैं कि प्रेस कांफ्रेंस भी डिजीटल कर रहे हैं। वो मीडिया के सामने आने से बच रहे हैं।

भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता शोर मचा रहे हैं कि उनके मुख्यमंत्री कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं। इन लोगों ने चोरी की है, भ्रष्टाचार भी किया है और अब ये हंगामा भी बरपा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आप नेता इस चोरी को भी इवेंट बनाना चाहते हैं और उनका यह व्यवहार शर्मनाक है। क्या जांच एजेंसी इन्हें बताकर आएगी, क्या जांच एजेंसी बताकर आती है।

उन्होंने आगे कहा कि जांच एजेंसी ने केजरीवाल को अपनी बात कहने का मौका दिया था लेकिन ये भागते रहे और अब सुबह से चोरों की बारात हंगामा कर रही है।

वहीं भाजपा की दिल्ली प्रदेश सचिव बांसुरी स्वराज ने भी केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वीवीआइपी सिंड्रोम से ग्रस्त केजरीवाल भूल गए हैं कि वह कानून से ऊपर नहीं है। ईडी लगातार उन्हें नोटिस भेज रही है और वह भाग रहे हैं और अब आम आदमी पार्टी इतनी ज्यादा बौखला गई है कि सुबह से केजरीवाल के गिरफ्तार होने का माहौल बना रही है।

स्वराज ने इसे चोरी और सीनाजोरी की संज्ञा बताते हुए कहा कि आखिर उन्हें ईडी की रेड और केजरीवाल की गिरफ्तारी की खबर कहां से पता लगी।

केजरीवाल पर विक्टिम कार्ड खेलने का आरोप लगाते हुए बांसुरी स्वराज ने कहा कि उन्हें इस ड्रामे को बंद कर जांच एजेंसी के सामने पेश होकर अपनी बात कहनी चाहिए।

भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी और दिल्ली प्रदेश सचिव हरीश खुराना सहित भाजपा के अन्य कई नेताओं ने भी अरविंद केजरीवाल, उनके मंत्रियों और आम आदमी पार्टी के नेताओं पर जमकर निशाना साधा।

वहीं दूसरी तरफ भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सचदेवा ने केजरीवाल सरकार पर एक और घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि यह अत्यन्त खेदपूर्ण है कि अभी 20 दिन पहले अरविंद केजरीवाल शासित दिल्ली सरकार के अस्पतालों में नकली एवं घटिया दवाई वितरण के स्कैम की जानकारी सामने आने से दिल्ली एवं देश की जनता स्तब्ध हुई और आज फिर सुबह-सुबह केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य विभाग में एक और सैंकड़ों करोड़ का पैथोलॉजी टेस्ट घोटाला सामने आने से दिल्ली की जनता शर्मसार है।

सचदेवा ने कहा है की इस पैथोलॉजी घोटाले में केजरीवाल सरकार की भूमिका और अधिक स्पष्ट करने वाली बात यह है कि यह खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री मनीष सिसोदिया एवं वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज की जानकारी में अगस्त 2022 से है, पर ये इस पर चुप्पी साधे बैठे रहे।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार को पैथोलॉजी टेस्ट घोटाले की जानकारी होने पर भी चुप रहना साफ दर्शाता है कि यह पूरा घोटाला खुद मुख्यमंत्री केजरीवाल के इशारे पर हुआ और इसलिए केजरीवाल ने मोहल्ला क्लीनिक ही नहीं सरकारी अस्पतालों की भी अधिकांश टेस्ट एवं एक्स रे आदि सेवाएं निजी कंपनियों को सौंप दी।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने इस घोटाले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि यह साफ है कि केजरीवाल सरकार टेस्ट एवं एक्स-रे आदि निजी कम्पनियों को देकर सैकड़ों करोड़ रुपये आम आदमी पार्टी के खजाने में किकबैक ले रही है जिसकी सीबीआई जांच आवश्यक है।

उन्होंने वन घोटाले को लेकर भी निशाना साधते हुए कहा कि यह कैसे मुमकिन है कि केजरीवाल सरकार के वन विभाग में महीनों तक 240 करोड़ का घोटाला चला और मुख्यमंत्री को मालूम ही नही पड़ा, इस मामले में मुख्यमंत्री एवं वन मंत्री की भूमिका की जांच होनी चाहिए।

Leave feedback about this

  • Service