January 21, 2025
National

आप नेता सत्याग्रह के नाम पर ले रही थे एसी की हवा, जनता नहीं करेगी माफ : भाजपा

AAP leaders were taking AC air in the name of Satyagraha, public will not forgive: BJP

नई दिल्ली, 25 जून दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने मंगलवार को अपनी भूख हड़ताल खत्म कर दी। आतिशी 21 जून से भूख हड़ताल पर थी, लेकिन रात में उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। आतिशी के भूख हड़ताल खत्म करने को लेकर भाजपा ने उन पर निशाना साधा है।

उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आखिर आप का धरना क्यों समाप्त हो गया? आप भूख हड़ताल पर बैठे थे, क्या पानी दिल्ली के लोगों को मिलने लगा। पानी देना दिल्ली सरकार का काम है। जल बोर्ड का बजट दिल्ली सरकार के पास है। पाइप ठीक नहीं किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि मैंने एक पत्र लिखा है। आप एक श्वेत पत्र जारी करें। आपने कितनी पाइप लाइन को ठीक करने की कोशिश की। दस सालों में कभी ठीक नहीं किया गया। आपने कब यमुना जी की ड्रेसिंग कराई। जहां से हरियाणा से पानी आता है और पानी का भंडार रहता है।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को दिल्ली की जनता कभी माफ नहीं करेगी और इनको परमानेंट जमीन पर बैठा देगी। दिल्ली की जनता को पता है कि ये लोग एक सत्याग्रह के नाम पर एसी की हवा ले रहे हैं। उनकी चालाकी को दिल्ली की जनता समझ चुकी है। यह हम नहीं वहां मौजूद लोग कह रहे हैं।

दिल्ली के लोग भीषण गर्मी में पानी की भारी कमी से जूझ रहे हैं। आतिशी ने हरियाणा सरकार से पानी की आपूर्ति बढ़ाने की मांग करते हुए अपनी भूख हड़ताल शुरू की थी जो अब समाप्त हो गई है।

Leave feedback about this

  • Service